22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan की सक्सेस पर सुभाष घई तोड़ी चुप्पी कहा, सलमान खान ने कड़ी मेहनत से…

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी बज बना हुआ है. अब सुभाष घई ने फिल्म की जमकर तारीफ की है. साथ ही कहा कि भाईजान ने इसे मेहनत से बनाया है.

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. कई जबरे ऑडियंस ने तो भाईजान के लिए पूरा सिनेमाहॉल तक बुक कर लिया है. इसमें बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक का भी नाम है. इसके अलावा कई दर्शक फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए टिकट लेकर फोटोज शेयर कर रहे हैं और दूसरों से गुजारिश कर रहे हैं कि आप लोग भी जल्दी जाओ और अपनी फैंमिली के साथ इस फिल्म का मजा लो. सलमान खान के अलावा फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश और जगपति बाबू भी है. अब सुभाष घई ने फिल्म के लिए भाईजान को शुभकामनाएं दी है.

सुभाष घई ने किसी का भाई किसी की जान को लेकर कही ये बात

सुभाष घई ने सलमान खान के साथ एक तसवीर पोस्ट की. जिसके कैप्शन में लिखा, ”किसी का भाई किसी की जान के साथ एक सुखद अभिवादन सही मायने में… वह बाबा सिद्दीकी इफ्तार पार्टी में हर बार होते हैं… अपनी नई फिल्म की सबसे बड़ी सफलता की कामना है. उन्होंने इसे अपने पूरे प्यार और कड़ी मेहनत से बनाया… मेरा आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा”. तसवीर में सुभाष सलमान खान के गाल को छू रहे हैं और उन्हें प्यार कर रहे हैं.

फैंस कर रहे कमेंट

सुभाष घई की इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और भाईजान को फिल्म के लिए बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”सुभाष घई से मिले भाई, धरे सागर… एक दूजे पर,सभी अपनी बातें कई कहें”. एक दूसरे यूजर ने लिखा,” भाईजान की फिल्म जरूर ब्लॉकबस्टर होगी… मैं तो अपने पूरे परिवार के साथ इसे देखने जाऊंगा”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”फैमिली एंटरटेनर फिल्म है…फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखूंगा…सलमान खान और पूजा हेगड़े की जोड़ी और शहनाज गिल और राघव की जोड़ी धमाकेदार होगी”.

Also Read: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Review LIVE: सलमान खान की फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटेड, कहा- हम तो तैयार हैं आप लोग
पहले दिन कितना कमाएगी किसी का भाई किसी की जान?

पठान के बाद 2023 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म किसी का भाई किसी की जान का क्रेज फैंस के बीच खूब देखने को मिल रहा है. ट्विटर पर सलमान खान के यूजर्स मूवी को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे है. उनके कई चाहने वालों ने पूरा थियेटर बुक कर लिया है. ईद पर मूवी रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन तगड़ी कमाई कर सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ओपनिंग डे पर ये 15-20 करोड़ रुपये कमा सकती है. कई रिपोर्ट्स में 18-20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें