18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Koffee With Karan 8: रणवीर ने दीपिका को ऐसे किया था प्रपोज, शादी का वीडियो आया सामने, कपल ने किए 3 बड़े खुलासे

शादी के प्रपोजल के बारे में बात करते हुए रणवीर सिंह ने कॉफी विद करण में बताया कि, उन्होंनी डायमंड रिंग खरीद ली और फिर इसे मालदीव ले गए. एक्टर ने बताया कि, एक बोट उन्हें समुद्र के बीच में ले गई और बीच में रेत का एक छोटा सा टुकड़ा था.

Koffee With Karan 8 Episode 1: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के पावर कपल माने जाते हैं. दीपिका और रणवीर करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 8 के पहले एपिसोड में नजर आए. इस दौरान कपल ने कई ऐसी बातें शेयर की जो शायद ही फैंस जानते होंगे. दीपिका और रणवीर शादी के बाद पहली बार कपल के दौर पर शो में नजर आए. पहले एपिसोड में रणवीर और दीपिका ने अपने रिश्ते, सगाई के पल, दीपिका पादुकोण के माता-पिता से मिलने के बारे में बात की. साथ ही अपनी शादी का अनसीन वीडियो भी दिखाया. वीडियो में रणवीर ने बताया कि कैसे उन्होंने मालदीव में दीपिका को प्रपोज किया. उसके बाद वो उसके माता-पिता से मिलने और उन्हें अपनी सगाई की खबर देने के लिए तुरंत बेंगलुरु चले गए. चलिए पहले एपिसोड के टॉप 3 मोमेंट के बारे में बताते है.

पहली बार कहां मिले थे दीपिका पादुकोण से रणवीर सिंह

कॉफी विद करण सीजन 8 में रणवीर सिंह ने बताया कि ‘रामलीला’ की शूटिंग के बारे में बातचीत के बाद संजय लीला भंसाली, रणवीर और दीपिका और लंच के लिए गए. इस दौरान एक्टर ने कहा कि मैंने देखा कि उनके दांतों में केकड़े का एक टुकड़ा फंसा हुआ था. इस बार में उन्होंने एक्ट्रेस को कहा, जिसके बाद दीपिका ने जवाब दिया कि, अच्छा? इसे साफ करो. रणवीर ने कहा कि उन्होंने अपनी छोटी उंगली डाली और ऐसा महसूस हुआ, “सॉकेट, 440 वोल्ट का झटका जो लगा उस दिन. उसके बाद ही उनके बीच स्पॉर्क महसूस हुआ.

मालदीव में दीपिका पादुकोण को रणवीर सिंह ने किया था शादी के लिए प्रप्रोज

शादी के प्रपोजल के बारे में बात करते हुए ऱणवीर सिंह ने कॉफी विद करण (Koffee with Karan) में बताया कि, उन्होंनी डायमंड रिंग खरीद ली और फिर इसे मालदीव ले गए. एक्टर ने बताया कि, एक बोट उन्हें समुद्र के बीच में ले गई और बीच में रेत का एक छोटा सा टुकड़ा था और चारों ओर सिर्फ समुद्र था. द्वीप के एक हिस्से में वह और दीपिका पादुकोण ही थे और और इस दौरान ही उन्होंने शादी के प्रप्रोज किया. एक्ट्रेस ने रणवीर को ‘हां’ कह दिया. जिसके बाद उनकी सगाई हो गई. बता दें कि उनकी शादी का ऑनलाइन वीडियो भी सामना आया है. वीडियो में शादी के फुटेज की शुरुआत रणवीर से होती है, जो हमेशा की तरह अपनी सगाई की पार्टी में दीपिका के बारे में बात कर रहे हैं. वीडियो में उनकी सगाई से लेकर शादी तक के मोमोंट्स दिखाए गए है. इस क्लिप में दीपिका और रणवीर एक-दूसरे के बारे में अपने दिल की बात बताते हुए भी नजर आ रहे हैं.

दीपिका पादुकोण के परिवार से पहली बार जब मिले रणवीर

दीपिका पादुकोण के परिवार से पहली बार मिलने पर रणवीर सिंह ने बताया कि, जब वो उनसे पहली बार मिले तब दीपिका ने उनके कानों में कहा, “सुनो मैं अभी उन्हें बताने जा रही हूं. मैंने कहा ‘मत करो. इसके बारे में सोचो भी मत.” उन्होंने आगे कहा, अचानक से दीपिका ने उन्हें बताया कि, ‘आपको पता है कि उसने मेरे सामने शादी का प्रप्रोजल रखा और मैंने हां कह दिया.” रणवीर ने आगे कहा, उस वक्त उन्हें घबराहट महसूस हो रही थी. फिर उन्होंने कहा, “मैं उनके कमरे में गया और मैंने दरवाजे पर अपना कान लगाया और बाहर अम्मा और दीपिका बातें कर रही थीं. वह कह रही थीं, ‘यह लड़का कौन है? उसने शादी का प्रस्ताव रखा और आपने भी हां कह दी?’ फिर अम्मा के दिल में अपनी जगह बनाने के लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी और अब मुझे लगता है कि मैं पूरी दुनिया में उनके पसंदीदा लोगों में से एक हूं.”

Also Read: Deepika Padukone: रणवीर सिंह की इस आदत को बदलना चाहती हैं दीपिका पादुकोण, इन बिजनेस से कमाती है करोड़ों

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें