22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृति सनोन ने इस वजह से ठुकराया था करण जौहर का ऑफर, सामने आई बड़ी वजह

कृति सेनन ने खुलासा किया कि उनकी मां ने नेटफ्लिक्स की लस्ट स्टोरीज में करण जौहर के ऑफर ठुकरा दिया था, क्योंकि उनकी मां ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था.

कृति सनोन (Kriti Sanon) हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं. दिKriti Sanonल्ली के पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाली अभिनेत्री ने अपने जुनून और कड़ी मेहनत से बॉलीवुड में नाम कमाया. बॉलीवुड स्टार होने के बावजूद कृति सनोन हमेशा जमीन से जुड़ी रहती हैं. पिछले दिनों प्रसारित कॉफी विद करण 7 के एपिसोड में कृति ने स्वीकार किया कि वह प्रोजेक्ट्स को साइन करने से पहले अपने परिवार के साथ कहानी के विचारों पर चर्चा करती हैं.

इस वजह से ठुकरायी लस्ट स्टोरिज

कृति सेनन ने यह भी खुलासा किया कि उनकी मां ने नेटफ्लिक्स की लस्ट स्टोरीज में करण जौहर के ऑफर ठुकरा दिया था, क्योंकि उनकी मां ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था. इंडिया टुडे को दिये एक हालिया इंटरव्यू में गीता सेनन ने खुलासा किया कि उन्होंने कृति को लस्ट स्टोरीज नहीं करने के लिए क्यों कहा.

इस तरह के सीन को देखने में सहज नहीं होंगे

‘मिमी’ एक्ट्रेस की मां ने कहा, “मैंने सोचा था कि हम उसे अपने करियर की शुरुआत में इस तरह के सीन को देखने में सहज नहीं होंगे. यह सिर्फ एक ही विषय पर फोकस है.”

मेरी मां से बात की होती तो ठीक होती

इसी इंटरव्यू में कृति सेनन ने कहा,”मुझे लगता है कि उनकी प्रॉब्लम थी कि यह एक शॉर्ट फिल्म थी और एक पूरी फिल्म नहीं थी, इसलिए मेरी मां ने कहा कि यह सिर्फ एक महिला ऑर्गेनिस्म के बारे में 20 मिनट की बात थी. अगर आप पूरी फिल्म में 20 मिनट का काम कर रहे हैं, तो इसका कोई मतलब नहीं है. मुझे नहीं लगता कि कुछ गलत है. शायद जैसा कि करण ने कहा था, अगर उन्होने मेरी माँ से बात की होती, तो सब ठीक हो जाता.”

Also Read: हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द वर्जिन ट्री’ में पलक तिवारी संग नजर आयेंगे संजय दत्त, ऐसी होगी फिल्म की कहानी
इन फिल्मों में नजर आयेंगी कृति सेनन

गौरतलब है कि एक्ट्रेस की झोली में कई बेहद रोमांचक प्रोजेक्ट्स है. कृति सनोन अगली बार भेड़िया में दिखाई देंगी, जो आगामी हॉरर कॉमेडी है जिसमें वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं. वो मैग्नम ओपस आदिपुरुष में जानकी की भूमिका निभा रही हैं, जिसमें प्रभास लीड रोलि में हैं. इसके अलावा उनके पास शाहिद कपूर के साथ बिना शीर्षक वाली रोमांटिक कॉमेडी भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें