29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KRK ने Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan को रिलीज से पहले ही बताया डिजास्टर, सलमान खान की हाइट का उड़ाया मजाक

कमाल रशिद खान अक्सर सलमान खान की फिल्मों का मजाक उड़ाने से पीछे नहीं हटते. इस बार उन्होंने सलमान के जूतों का मजाक उड़ाया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, जब हीरो बटला होता है, तो इतने ऊंचे वाले शूज पहनना मजबूरी हो जाता है.

KRK On Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. एक तरफ ट्रेलर को अच्छे रिव्यूज मिल रहे तो दूसरी तरफ क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने इसे लेकर अपनी राय दी है. उन्होंने सलमान की हाइट का मजाक उड़ाया. साथ ही ट्रेलर को भयानक और असहनीय बताया.

सलमान खान की हाइट का केआरेक ने उड़ाया मजाक

कमाल रशिद खान उर्फ केआरके अक्सर सलमान खान की फिल्मों का मजाक उड़ाने से पीछे नहीं हटते. इस बार उन्होंने सलमान के जूतों का मजाक उड़ाया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “जब हीरो बटला होता है, तो इतने ऊंचे वाले शूज पहनना मजबूरी हो जाता है. 6 इंच अंदर से और 6 इंच बाहर से. मैंने देशद्रोही में पहने थे. ट्वीट के वायरल होते ही यूजर्स केआरके को ट्रोल करने लगे.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1645445292689608706


केआरके ने सलमान की फिल्म का भोजपुरी लहजे में उड़ाया मजाक

वहीं, केआरके ने सलमान खान की फिल्म का भोजपुरी लहजे में मजाक उड़ाया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, आज मैंने तमिल फिल्म के रीमेक भोजपुरी किसी का हाथ किसी की टांग का ट्रेलर देखा और यह वास्तव में भयानक और असहनीय है. यह फिल्म एक सुनिश्चित डिजास्टर बनेगी. बता दें कि इससे पहले भी केआरके ने ट्वीट कर लिखा था, ”आज बुढ़ऊ हीरो की भोजपुरी फिल्म “किसी का हाथ किसी की टांग” का एक और भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है! और ये गाना इस बात का सबूत है, कि इस फिल्म को फ्लॉप होने से खुद भगवान भी नहीं बचा सकता!”

‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए सलमान खान को मिले 50 करोड़!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान एक अलग लुक और अवतार में दिखे है. लंबे बालों में भाईजान काफी हैंडसम लग रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने कथित तौर पर 50 करोड़ रुपये लिए है. वहीं, पूजा हेगड़े ने 5 करोड़ की फीस ली है. जबकि सुपरस्टार राम चरण भी इस फिल्म में कैमियो रोल निभाते दिखेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कैमियो के लिए 3 करोड़ लिए है.

Also Read: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Cast Fees: सलमान खान ने ली तगड़ी फीस, छोटे से रोल के लिए राम चरण को मिले इतने करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें