कपिल शर्मा के Zwigato का KRK ने उड़ाया मजाक कहा- फिल्म फ्लॉप नहीं…सुपर से ऊपर ब्लॉकडस्टर
KRK On Zwigato: कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो ने बॉक्स ऑफिस पर घूटने टेक दिए है. फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई है. ऐसे में केआरके ने फिर से कपिल शर्मा का जमकर मजाक उड़ाया है.
KRK On Zwigato: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ज्विगाटो कपिल शर्मा और शाहाना गोस्वामी द्वारा निभाई गई आम आदमी की कहानी है, कैसे मजदूर वर्ग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष करता है, और हमेशा छोटी चीजों में खुशी खोजने की कोशिश करता है. फिल्म जब रिलीज हुई थी तो फैंस इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे, वहीं क्रिटिक्स से भी इसे अच्छी समीक्षा मिली थी. लेकिन धीरे-धीरे इसने बॉस्क ऑफिस पर घूटने टेक दिए और अब आलम ये है कि एक भी दर्शक ज्विगाटो को देखने नहीं आ रहा है. जिसके बाद क्या था एक बार फिर कमाल रशिद खान उर्फ केआरके ने कपिल शर्मा का मजाक उड़ाया है.
केआरके का ट्वीट हुआ वायरल
अभिनेता कमाल आर खान उर्फ केआरके मशहूर हस्तियों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं. वह हर किसी का मजाक उड़ाने के लिए काफी फेमस है. अब एक नये ट्वीट में उन्होंने मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा पर निशाना साधा है. केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा, कपिल शर्मा की फिल्म #Zwigato ने पहले हफ्ते में 10 लाख रुपये बटोरे और यह फ्लॉप नहीं हुई… लेकिन यह सुपर से ऊपर ब्लॉकडस्टर है. यह इस बात का सबूत है कि कुत्ते भी कपिल शर्मा को अभिनेता नहीं मानते.
Kapil Sharma’s film #Zwigato collected Rs.10 lakhs in first week and it’s not flop. But it is super Se Oopar Blockduster. It’s proof that even dogs don’t consider Kapil Sharma an actor.
— KRK (@kamaalrkhan) March 25, 2023
केआरके ने बीते दिनों भी कपिल शर्मा सहित पूरे टीम को मारा था ताना
ज्विगाटो ने बीते दिनों काफी कम कमाई की थी, जिसके बाद केआरके ने पूरी टीम पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, कपिल शर्मा ने इतिहास रच दिया है… उनकी फिल्म #Zwigato ने मंगलवार को 7500 रुपये बटोरे! पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. इसके साथ ही उन्होंने कई फनी इमोजी भी शेयर किए थे. बता दें कि बीते 8 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 1.05 करोड़ हुआ है.
Also Read: Zwigato: कपिल शर्मा की फिल्म ने कमाए महज 7500 रुपये, KRK ने उड़ाया मजाक, कहा- वाह इतिहास दिया…टीम को बधाई
ज्विगाटो की कहानी
ज्विगाटो कपिल की मुख्य भूमिका वाली पहली फिल्म है. इसकी कहानी मानस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक कारखाने में अपनी नौकरी खो देने के बाद एक फूड डिलीवरी मैन के रूप में गुज़ारा करने की कोशिश करता है. मानस 5 सदस्यों के परिवार का एकमात्र कमाने वाला है, जिसमें उसकी पत्नी प्रतिमा, उनके दो बच्चे और बीमार मां हैं. फिल्म मजदूर वर्ग के सामने आने वाली सामाजिक-आर्थिक समस्याओं पर केंद्रित है.