Krrish 4: ऋतिक रोशन कब शुरू करेंगे कृष 4 की शूटिंग, वॉर 2 से है खास कनेक्शन
Krrish 4: ऋतिक रोशन की कृष 3 साल 2013 में रिलीज हुई थी. फैंस सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्शन ड्रामा की अनाउंसमेंट काफी समय पहले की गई थी, हालांकि, बाद में मेकर्स की ओर से कोई अपडेट नहीं आया. अब शूटिंग शेड्यूल को लेकर डिटेल्स सामने आई है.
Krrish 4: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इन-दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड स्पाई यूनिवर्स फिल्म वॉर 2 की शूटिंग में बिजी हैं. इसमें जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. इसी बीच अभिनेता के एक और प्रोजेक्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वो फिल्म कोई और नहीं बल्कि साल 2013 में रिलीज हुई कृष 3 का सीक्वल है. राकेश रोशन की ओर से निर्देशित मूवी के शूटिंग शेड्यूल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
कब खत्म होगी वॉर 2 की शूटिंग
वॉर 2 की शूटिंग पूरी करने के बाद ऋतिक 2025 की गर्मियों में कृष 4 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, ”वॉर 2 की शूटिंग अप्रैल 2025 में खत्म हो जाएगी. निर्देशक अयान मुखर्जी लास्ट कुछ एक्शन सीन्स को शूट करने की प्लानिंग कर रहे हैं. अप्रैल शेड्यूल पूरी तरह से लड़ाई और स्टंट के लिए समर्पित होगा, जिसके बाद जासूसी थ्रिलर का पैकअप हो जाएगा.”
ऋतिक रोशन कब शुरू करेंगे कृष 4 की शूटिंग
इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि मुंबई और यूरोप के कुछ हिस्सों में कृष 4 की शूटिंग 2025 की गर्मियों में शुरू होगी. उम्मीद है कि कृष 4 का निर्देशन करण मल्होत्रा करेंगे. पहली तीन किस्तें राकेश रोशन की ओर से निर्देशित थीं. कृष 4 की मुख्य अभिनेत्री का नाम अभी तय नहीं हुआ है. कृष 3 में पियंका चोपड़ा थीं. विवेक ओबेरॉय और कंगना रनौत ने विलेन की भूमिका निभाई थी. वहीं वॉर 2 की बात करें तो, एक्शन थ्रिलर में कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 2019 की फिल्म वॉर का सीक्वल है. अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित, यह 2025 में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Krrish 4: राकेश रोशन ने ‘कृष 4’ को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताया- ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म की शूटिंग कब होगी शुरू
यह भी पढ़ें- Krrish 4: सुपरहीरो बनकर वापसी करेंगे ऋतिक रोशन, राकेश रोशन नहीं ये फिल्म निर्माता करेंगे डायरेक्ट