10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुणाल खेमू के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की शूटिंग हुई पूरी, ये सितारे आयेंगे नजर

'मडगांव एक्सप्रेस' सिनेमा इंडस्ट्री के कुछ सबसे पावरफुल किरदारों को एक साथ पेश करती है. इसके साथ ही इसका दिलचस्प टाइटल ने पहले ही प्रत्याशा को एक लेवल और बढ़ा दिया है और दर्शक फिल्म देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते हैं.

कुणाल खेमू जल्द ही एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग पुरी हो चुकी है जिसे लगभग एक साल के भीतर ही शूट किया गया है. इसकी जानकारी कुणाल खेमू ने अपने सोशल मीडिया पर देते हुए फिल्म की कास्ट, क्रू और इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले बाकी के टीम मेंबर्स की कुछ तस्वीरें शेयर की.

कुणाल खेमू ने शेयर की कास्ट संग तस्वीर

उन्होंने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “इट्स ए फिल्म रैप! #madgaonexpress यह इतनी कमाल की यात्रा रही है और मैं इसे आपके बिना नहीं कर सकता था. जिन्होंने न केवल मेरी स्क्रिप्ट पर विश्वास किया बल्कि इसे लेकर मेरे नजरिए पर भी विश्वास किया और मुझे इसे निर्देशित करने के लिए प्रोत्साहित किया. शानदार कास्ट. उनमें से हर एक ने किरदारों को सबसे बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतारा है.”

फिल्म में दिखेंगे कई चर्चित किरदार

‘मडगांव एक्सप्रेस’ सिनेमा इंडस्ट्री के कुछ सबसे पावरफुल किरदारों को एक साथ पेश करती है. इसके साथ ही इसका दिलचस्प टाइटल ने पहले ही प्रत्याशा को एक लेवल और बढ़ा दिया है और दर्शक फिल्म देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते हैं. फिल्म में दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी, नोरा फतेही और रेमो डिसूजा नजर आयेंगे.

Also Read: ‘पठान’ में शाहरुख खान की इस ग्रीन शर्ट ने खींचा फैशन क्रिटिक्स का ध्यान, जानें कितनी है कीमत
कुणाल खेमू निर्देशन की दुनिया में इस फिल्म से रखेंगे कदम

बता दें, फरहान अख्तर ने 2001 में दिल चाहता है के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी. इसके अलावा, ज़ोया अख्तर ने 2009 में लक बाय चांस के साथ अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया और अब कुणाल खेमू इसी राह पर चलते हुए एक्सेल के साथ अपने निर्देशन की शानदार शुरुआत करने के लिए तैयार है. एक्सेल एंटरटेनमेंट, जिसकी सह-स्थापना फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने की थी, ने जेडएमडी, दिल चाहता है, डॉन, डॉन 2 जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ दर्शकों को एंटरटेन किया है. फिलहाल प्रोडक्शन हाउस सबसे बहुप्रतीक्षित जी ले जरा के लिए कमर कस रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें