Loading election data...

Laal Singh Chaddha के लिए आमिर खान ने चार्ज किए इतने करोड़ रुपये, इन एक्टर्स ने ली इतनी फीस

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में काम करने के लिए काफी तगड़ी फीस ली है. करीना कपूर खान औऱ मोना सिंह ने भी करोड़ रुपए में फीस ली है. बता दें कि आज फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2022 11:55 AM
an image

Laal Singh Chaddha Starcast Fees: फैंस का इंतजार खत्म हुआ. आमिर खान (Aamir Khan), करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) आज रिलीज हो गई. हॉलीवुड फिल्म पर आधारित अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है. ऐसे में चलिए आपको बताते है फिल्म के स्टार कास्ट ने कितनी फीस ली.

Aamir Khan

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए 50 करोड़ रुपये लिए है. बता दें कि फिल्म के लिए आमिर ने काफी मेहनत की है. फिर चाहे वो एक्टिंग की हो या फिर उनके लुक्स की. हर बात का एक्टर ने काफी ख्याल रखा है.

Kareena Kapoor Khan

फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में करीना कपूर खान में रूपा का किरदार निभाया है. फिल्म में करीना और आमिर का लव एंगल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए 8 करोड़ रुपये चार्ज किए है.

Mona Singh

मोना सिंह फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान की मां का रोल निभा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस ने 2 करोड़ रुपये की फीस लिया है.

Naga Chaitanya

नागा चैतन्य फिल्म लाल सिंह चड्ढा में अहम रोल निभा रहे है. फिल्म में वो बलाराजू बोडी का किरदार निभा रहे है. उन्होंने इसके लिए 6 करोड़ रुपये चार्ज किए है.

Also Read: Laal Singh Chaddha, Raksha Bandhan Review Live: आलिया भट्ट,रणवीर सिंह ने आमिर की फिल्म को लेकर किया पोस्ट
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर आमिर ने कही थी ये बात

आमिर खान ने फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर हो रहे बॉयकॉट पर कहा था, ‘मुझे भी दुख होता है, क्योंकि बहुत से लोग जो अपने दिल में यह कह रहे हैं कि मैं कोई ऐसा व्यक्ति हूं, जो भारत को पसंद नहीं करता … और यह बिल्कुल झूठ है. मैं वास्तव में देश से प्यार करता हूं … मैं ऐसा ही हूं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है अगर कुछ लोगों को ऐसा लगता है. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ऐसा नहीं है इसलिए कृपया मेरी फिल्मों का बहिष्कार न करें कृपया मेरी फिल्में देखें.’

Exit mobile version