Lisa Haydon ने दिखाई अपनी बेटी की पहली फोटो, पति डिनो ने कुछ इस तरह किया नाम का खुलासा

एक्ट्रेस लीजा हेडन ने जुलाई में तीसरी बार मां बनी थी. लीजा ने एक बेटी को जन्म दिया था. तब ही से फैंस उनकी बेटी की फोटो देखने के लिए काफी उत्सुक थे. अब एक्ट्रेस के पति डिनो ने कुछ तसवीरें शेयर की हैं, जिसमें लीजा अपनी बेटी को गोद में लिए दिख रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2021 12:15 PM

Lisa Haydon daughter first photo : ‘क्वीन’ फेम एक्ट्रेस लीजा हेडन (Lisa Haydon) और उनके पति डिनो लालवानी हाल ही में एक बेटी के माता- पिता बने हैं. लीजा ने जुलाई में अपनी बेटी को जन्म दिया था. उस समये एक्ट्रेस ने एक कमेंट के जरिए ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी. अब लीजा ने अपनी बेटी की पहली तसवीर शेयर कर उसके नाम का भी खुलासा किया हैं.

लीजा के पति डिनो ललवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी लीजा और बेटी की बेहद प्यारी तसवीरें शेयर की हैं. डिनो ने तीन तसवीर पोस्ट की है, जिसमें एक्ट्रेस अपनी बेटी को गोद में लिए दिख रही है. पहली दो तसवीरों में वो ब्लैक आउटफिट में दिख रही है और तीसरी फोटो में उन्होंने व्हाइट ड्रेस पहनी हुई है. हर तसवीर बहुत ही खूबसूरत है. इसे शेयर कर वो लिखते है, ‘माई गर्ल्स, लीजा हेडन और लारा.‘

इस पोस्ट के साथ डिनो ने खुलासा किया है कि उन्होंने और लीजा ने अपनी बेटी का नाम लारा रखा है. इस पोस्ट को एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी लगाया है. बता दें कि इसी पोस्ट के साथ डिनो ने इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया है. इस पोस्ट पर लीजा ने कमेंट करते हुए लिखा, वेलकम माय लव.

Also Read: …और अचानक बदल गए हिना खान के कपड़े, ‘नागिन’ एक्ट्रेस के इस VIDEO से नहीं हटेगी नजर

गौरतलब है कि लीजा हेडन ने जुलाई में मां बनने की खुशखबरी फैंस को दी थी. लीजा से एक यूजर ने सवाल पूछा था कि, क्या आप मुझे बता सकती हैं कि आपका तीसरा छोटा बच्चा कहां है? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया था, ‘मेरी बाहों में’. जिसके बाद से ही फैंस उनकी नन्ही परी का चेहरा देखने के लिए बेताब थे.

लीजा ने अक्टूबर 2016 में ने अपने ब्वॉयफ्रेंड डिनो लालवानी से शादी की थी. जिसके बाद उन्हें दो बेटे हुए, पहले बेटे का नाम जैक है औऱ दूसरे का लियो है. एक्ट्रेस अक्सर दोनों के साथ अपनी तसवीरें शेयर करती रहती है. फिल्मों की बात करें तो लीजा ‘हाउसफुल 3, ‘क्वीन’ और ‘आइशा’ जैसी फिल्मों काम कर चुकी है. जिसमें क्वीन में उनके रोल को खूब सराहा गया था.

Next Article

Exit mobile version