24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरवरी 2023 में बॉक्स ऑफिस पर होगा एंटरटेनमेंट का बड़ा धमाका, रिलीज होने जा रही ये 6 बड़ी फिल्में, देखें लिस्ट

फरवरी 2023 में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया है. ट्रेलर में कार्तिक अलग अंदाज में दिखे थे. एक्टर भरपूर एक्शन करते नजर आए है. ये मूवी 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

List of Bollywood Movies in February 2023: साल 2023 की शुरुआत में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान रिलीज हो गई है. मूवी इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा रही है. आने वाले महीनों में कई बड़ी मूवीज सिनेमाघरों में आने वाली है. फिलहाल आपको बताते है फरवरी में कौन-कौन सी फिल्म रिलीज होगी. इसमें शहजादा, शिव शास्त्री बलबोला, लॉस्ट जैसी फिल्में शामिल है.

Faraaz

अलाया एफ और करन मेहता की फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत भी 3 फरवरी को रिलीज होगी. ये सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसका निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है.

Shehzada

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया है. ट्रेलर में कार्तिक अलग अंदाज में दिखे थे. एक्टर भरपूर एक्शन करते नजर आए है. ये मूवी 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Shiv Shastri Balboa

अनुपम खेर और नीना गुप्ता की फिल्म शिव शास्त्री बलबोला का पोस्टर शेयर कर एक्टर ने लिखा था, मेरी अगली रिलीज़ होने वाली फ़िल्म का नाम है #ShivShastriBalboa! ये एक साधारण इंसान के असाधारण व्यक्तित्व की कहानी है. ये आपको हंसाने के साथ साथ आपके दिल में एक खूबसूरत भावना भी जगाएगी आत्मविश्वास की. मूवी 10 फरवरी को रिलीज होगी.

Selfiee

कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें इमरान एक पिता का रोल निभा रहे है, जो अपने बेटे का सपना सच करना चाहते है. इसमें नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी अहम रोल निभाते दिखेंगी. मूवी 24 फरवरी को रिलीज होगी.

Lost

यामी गौतम की फिल्म लॉस्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर स्ट्रीम होगी. ये मूवी 16 फरवरी को रिलीज होगी. इसका पोस्टर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था.

Also Read: Bigg Boss 16 के घर में MC Stan ने पहनी इतनी महंगी टोपी, कीमत जान आप कहेंगे OMG

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें