दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस नोट में अभिनेत्री ने उन चीजों के बारे में लिखा है जो उन्होंने सेल्फ आइसोलेशन के दौरान सीखी हैं या गौर की हैं. लॉकडाउन की वजह से अभिनेत्री फिलहाल अपने घर में हैं. जाह्नवी ने बताया कि वह अपनी लाइफ में मौजूद हर शख्स को अहमियत देती हैं.
जाह्नवी कपूर ने कहा कि उन्हें अब इस बात का एहसास हो गया है कैसे उनके पापा हमेशा उनका इंतजार करते रहते हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी मां श्रीदेवी को भी याद किया. अभिनेत्री ने लिखा कि, अभी भी उनके ड्रेसिंग रूम में उन्हें अपनी मां की खुशबू का एहसास होता है.
जाह्नवी ने लिखा,’ मुझे खाने की अहमियत का पता चल गया है. लेकिन यह पता नहीं है कि लॉकडाउन के खत्म होते तक हमारा राशन बचेगा या नहीं. क्योंकि इस समय घर से बाहर निकलना स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. मैं महसूस कर रही हूं कि तुम्हें वाकई उन चीजों की जरूरत नहीं है जो तुम्हें लगता है कि बहुत जरूरी हैं.’
उन्होंने अपने पापा बोनी कपूर के बारे में लिखा,’ मुझे एहसास हुआ कि मेरे पापा मुझे कितना महसूस करते हैं. लॉकडाउन से पहले वे जब भी घर में रहते थे, मेरा इंतजार करते रहते थे. मैंने कभी उन्हें इंतजार करते नहीं देखा था. लेकिन जब मैं अभी उठती हूं और हॉल में जाती हूं और सोफे पर उन्हें अकेला देखती हूं तो वह मुस्कुराते है, क्योंकि वह हमें पूरे दिन अपने पास देखते है.’
अपनी मां दिवंगत श्रीदेवी (Sridevi) के बारे में ‘कारगिल’ एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने लिखा, “मैंने सीखा है कि दिन में कई घंटे हैं. मैं अभी भी अपनी ड्रेसिंग रूम में अपनी मां की खुशबू को महसूस कर सकती हूं. मुझे पता चला कि मैं इसी बीच मुझे इस बात एहसास भी हुआ की मैं एक अच्छी पेंटर भी हूं.’
जाह्नवी कपूर ने अपनी पोस्ट में अपनी बहन खुशी कपूर का भी जिक्र किया है. उन्होंने लिखा, “मैंने महसूस किया है कि खुशी एक बहुत कूल छोटी बहन है. मैंने महसूस किया है कि मेरे पास दुनिया के सबसे मजाकिया दोस्त हैं. मुझे फिट रहने के लिए हमेशा एक ट्रेनर की जरूरत नहीं है. मैंने सीखा है कि संगीत आपको कुछ भी कर दिखाने में मदद करता है.’ जाह्नवी के इस पोस्ट की फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी तारीफ कर रहे हैं.