10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Look Back 2024: ‘तौबा-तौबा’ से लेकर ‘आज की रात’ तक, साल 2024 में इन गानों पर जमकर झूमे लोग, देखें लिस्ट

Look Back 2024: इस साल 2024 में कौन-कौन से गाने सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए इसके बारे में आपको बताते हैं. लिस्ट में 'तौबा तौबा' से लेकर 'आज की रात' शामिल है.

Look Back 2024: साल 2024 खत्म होने वाला है और साल 2025 आने वाला है. इस साल कई हिंदी गानों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया और हमारी प्लेलिस्ट में अपनी जगह बनाई. ‘तौबा तौबा’ जैसे डांस नंबर से लेकर ‘हुस्न’ जैसे भावुक करने वाले गाने लोगों की पहली पसंद बन गए. चलिए आपको उन सॉन्ग्स की पूरी लिस्ट बताते हैं.

2024 के सबसे वायरल हिंदी गानों की लिस्ट यहां देखें

तौबा तौबा

तौबा तौबा सॉन्ग फिल्म बैड न्यूज का है. सॉन्ग में विक्की कौशल के डांस मूव्स देखने लायक है. करण औजला की आवाज में ये गाना सुनने में काफी अच्छा लगता है. ‘तौबा तौबा’ गाना दर्शकों का फेवरेट ट्रैक बन गया था.

रांझण

कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘दो पत्ती’ से ‘रांझण’ एक रोमांटिक गाना है. इस गाने के बोल दिल को छूने वाला है. 2024 के सबसे बेहतरीन रोमांटिक गानों में से एक है.

आज की रात

‘स्त्री 2’ का आज की रात गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस सॉन्ग पर खूब सारे रील्स भी बने. यह गाना फिल्म के रहस्य और हास्य के मिश्रण को पूरी तरह से पूरक बनाता है.

सजनी

‘लापता लेडीज’ का रोमाटिंक गाना सजनी बेहद खूबसूरत है. इस सॉफ्ट रोमांटिक सॉन्ग के लीरिक्स बहुत प्यारे और दिलकश है. ‘सजनी’ एक ऐसा ट्रैक है जो हर उस व्यक्ति को पसंद आएगा.

आयी नहीं

स्त्री 2 से, ‘आयी नई’ भोजपुरी लव ट्रैक ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. ये सॉन्ग पार्टी वाइब भी देता है. इसके बीट्स काफी आकर्षक है. गाना राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर पर फिल्माया गया है.

हुस्न

अनुभ जैन का गाना ‘हुस्न’ बहुत रोमांटिक गाना है और इसका ट्रैक बहुत भावपूर्ण है. 2024 में रिलीज हुए सॉन्ग ने श्रोताओं को बहुत जल्दी आकर्षित कर लिया है. ये एक बहुत खूबसूरत ट्रैक है.

सोलमेट

सोलमेट में अरिजीत सिंह की भावपूर्ण आवाज और बादशाह ने रैप किया है. ये सॉन्ग मधुर रैप का मिश्रण है. यह गाना अपने लिरिक्स की वजह से पॉपुलर हुआ है.

Also Read- Look Back 2024: कार्तिक आर्यन से लेकर दिलजीत दोसांझ तक, ऐसे स्टार्स जिन्होंने फिल्मों में निभाए रियल लाइफ किरदार

Also Read- Look Back 2024: ना शाहरुख ना सलमान, इस साल इन 9 एक्टर्स की कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में नहीं आई, देखें लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें