Look Back 2024: साल 2024 में इन कॉमेडी फिल्मों ने दर्शकों को खूब हंसाया, कहीं आपने तो नहीं किया मिस

Look Back 2024: आज हम आपको इस साल 2024 की रिलीज हुई, कुछ बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट देंगे, जिनका बॉक्स ऑफिस पर दबदबा देखने को मिला था. इनमें स्त्री 2 से लेकर राजकुमार राव की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का नाम शामिल है.

By Sheetal Choubey | December 15, 2024 7:27 PM
an image

Look Back 2024: साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर कई कॉमेडी फिल्मों का बोलबाला देखने को मिला. इन फिल्मों ने दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ करोड़ों रूपए का कारोबार भी किया था. ऐसे में आज हम आपके लिए इस साल की सभी बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, ताकि अगर आपने इन्हें मिस किया है, तो आज ही बिंज वॉच कर सकें.

मुंजा

मुंजा एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसके निर्देशन की कमान आदित्य सतपोतदार ने संभाली है. फिल्म में शरवरी वाघ और अभय वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं. इनके अलावा फिल्म में मोना सिंह, सत्यराज सिंह जैसे एक्टर्स मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म को अगर आपने थिएटर में मिस कर दिया था, तो आज ही आप इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

स्त्री 2

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. यह फिल्म साल 2018 की ‘स्त्री’ फ्रैंचाइजी का सीक्वल है. आप प्राइम वीडियो पर एन्जॉय कर सकते हैं.

भूल भुलैया 3

कार्तिक आर्यन की इस साल दिवाली के मौके पोर रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. फिल्म में इस बार दर्शकों को एक नहीं, बल्कि दो-दो मंजुलिका देखने को मिली.

बैड न्यूज

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एम्मी विर्क की कॉमेडी फिल्म बैड न्यूज इस साल की बढ़िया कॉमेडी फिल्मों में से एक है. फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है.

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की कहानी एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी शादी के रात की सीडी गुम हो जाती है.

Also Read: Look Back 2024: दीपिका पादुकोण या रश्मिका नहीं, साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर चला इस एक्ट्रेस का जादू

Also Read:  Look Back 2024: कार्तिक आर्यन से लेकर दिलजीत दोसांझ तक, ऐसे स्टार्स जिन्होंने फिल्मों में निभाए रियल लाइफ किरदार

Exit mobile version