21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Look Back 2024: बॉक्स ऑफिस पर साल 2024 में बुरी तरह फ्लॉप हुई ये 5 फिल्में, लिस्ट में कंगुवा-मैदान शामिल

Look Back 2024: साल 2024 में कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इनमें से कुछ ने जहां बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए धुआंधार कमाई की. वहीं कुछ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई. इसमें इंडियन 2, बड़े मियां छोटे मियां, वेट्टाइयां, मैदान और कंगुवा जैसी फिल्में शामिल है.

Look Back 2024: साल 2024 कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के लिए काफी अच्छा रहा. जहां थलपति विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल द टाइम से लेकर श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 और अल्लू अर्जुन की पुष्पा द रूल ने थियेटर्स में धमाल मचा दिया. वहीं कुछ ऐसी भी फिल्में थी, जो हाई बजट और काफी बज के साथ रिलीज हुई, लेकिन उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर सकी. इसमें रजनीकांत की इंडियन 2, बड़े मियां छोटे मियां, वेट्टाइयां, मैदान और कंगुवा जैसी फिल्में शामिल है.

इंडियन 2

लाइका प्रोडक्शंस और रेड जाइंट मूवीज की ओर से निर्मित इंडियन 2, 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. विजिलेंट एक्शन फिल्म 1996 की ब्लॉकबस्टर, इंडियन का सीक्वल थी. कमल हासन ने सेनापति के रूप में अपनी भूमिका दोहराई. तमाम शोर के बावजूद मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाई पाई. इसने दुनिया भर में 150 करोड़ रुपये के आसपास अपनी कमाई पूरी की.

मैदान

मैदान में अजय देवगन ने दिवंगत फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई, जिन्होंने भारत की राष्ट्रीय टीम में योगदान दिया था. बोनी कपूर और जी स्टूडियोज की ओर से प्रस्तुत स्पोर्ट्स ड्रामा 11 अप्रैल, 2024 को ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. हालांकि मूवी बुरी तरह फ्लॉप हो गई. यह 100 करोड़ का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाई. 200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने केवल 72 करोड़ रुपये की कमाई की.

बड़े मियां छोटे मियां

अली अब्बास जफर की ओर से निर्देशित और अक्षय कुमार बड़े मियां छोटे मियां बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. भारी भरकम बजट में बनी यह साइंस फिक्शन एक्शन को देखने न के बराबर लोग थियेटर्स में पहुंचे थे. इसलिए तो 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने महज 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया.

वेट्टैयान

रजनीकांत की वेट्टैयान 10 अक्टूबर 2024 को स्क्रीन पर आई. तमिल एक्शन ड्रामा में अमिताभ बच्चन, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती जैसे कलाकार थे. जेलर की सफलता के बाद, रजिनकांत से एक और हिट की उम्मीद थी. हालांकि रिलीज को पहले वीकेंड में शानदार कमाई के बाद इसे काफी संघर्ष करना पड़ा.

कंगुवा

शिवा की ओर से निर्देशित कंगुवा में सूर्या के साथ बॉबी देओल और दिशा पटानी थे. तमिल स्टार ने कंगुवा और फ्रांसिस थियोडोर नाम के दो किरदार निभाए थे. यह दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये की कमाई भी नहीं कर सकी.

Also Read- Look Back 2024: साल 2024 में OTT पर रहा इन वेब सीरीज का दबदबा, IMDb पर मिली सॉलिड रेटिंग

Also Read- Kanguva OTT Release: थिएटर में फ्लॉप होने के बाद OTT पर क्यों झेलनी पड़ रही है मेकर्स को दर्शकों की नाराजगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें