Look Back 2024: कार्तिक आर्यन से लेकर दिलजीत दोसांझ तक, ऐसे स्टार्स जिन्होंने फिल्मों में निभाए रियल लाइफ किरदार

Look Back 2024: इस साल बॉलीवुड के कई स्टार्स ने फिल्मों में रियल लाइफ किरदार निभाया. लिस्ट में राजकुमार राव, कार्तिक आर्यन, दिलजीत दोसांझ का नाम शामिल है.

By Divya Keshri | December 12, 2024 2:51 PM
an image

Look Back 2024: इस साल कई बॉलीवुड फिल्मों की कहानी ने दर्शकों को इम्प्रेस किया. अलग-अलग टॉपिक पर कई मूवीज मेकर्स लेकर आए. हालांकि रियल लाइफ से प्रेरित किरदारों वाली स्टोरीज को दर्शकों ने खासा पसंद किया. इस साल दिलजीत दोसांझ, कार्तिक आर्यन, राजकुमार राव और विक्रांत मैसी ने फिल्मों में रियल लाइफ किरदार प्ले किया. ये कौन सी मूवीज है, उनके नाम आपको बताते हैं.

कार्तिक आर्यन – चंदू चैंपियन

कार्तिक आर्यन ने चंदू चैंपियन में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को इम्प्रेस कर दिया. मूवी में एक्टर ने मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया था. ये फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है. एक्टर ने चंदू चैंपियन में एक युवा भारतीय एथलीट चंदू की भूमिका निभाई, जिसकी कहानी प्रेरणादायक है.

दिलजीत दोसांझ – चमकीला

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ चमकीला में नजर आए थे. फिल्म पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की लाइफ पर बेस्ड है. इम्तियाज अली की ओर से निर्देशित फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने भी अहम किरदार निभाया था. इस फिल्म में चमकीला के संघर्ष, सक्सेस और दुखद निधन को दिखाया गया है.

विक्रांत मैसी – सेक्टर 36

सेक्टर 36 में विक्रांत मैसी ने लीड रोल निभाया था. मूवी 2006 के नोएडा सीरियल मर्डर पर बेस्ड था. इसमें एक्टर एक सीरियल किलर की भूमिका में नजर आए थे. मूवी में उन्होंने जबरदस्त एक्टिंग किया है. दीपक डोबरियाल इसमें पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखे हैं.

राजकुमार राव – श्रीकांत

श्रीकांत में राजकुमार राव ने बेहद बेहतरीन काम किया है. फिल्म में राजकुमार राव ने श्रीकांत बोला की भूमिका निभाई है, जो एक दृष्टिहीन उद्योगपति की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में ज्योतिका उनकी टीचर बनी है और अलाया एफ उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आई है. फिल्म को आलोचकों, दर्शकों और फैंस से काफी सराहना मिली है.

पंकज त्रिपाठी: मैं अटल हूं

फिल्म मैं अटल हूं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में पंकज त्रिपाठी दिखे हैं. मूवी में उनके कवि से राजनेता बनने के सफर को दिखाया गया है. इस फिल्म पंकज के अलावा पीयूष मिश्रा ने भी अहम किरदार निभाया है.

Also Read- Look Back 2024: ना शाहरुख ना सलमान, इस साल इन 9 एक्टर्स की कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में नहीं आई, देखें लिस्ट

Also Read- Look Back 2024: साल 2024 में इन वेब सीरीज का OTT पर रहा बोलबाला, नया साल आने से पहले फटाफट देख लें, LIST

Exit mobile version