12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Look Back 2024: बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी और किसे मिली मात, जानें 2024 में कैसी रही इन सुपरस्टार्स की परफॉर्मेंस

Look Back 2024: साल 2024 खत्म होने से पहले आज हम आपको इस साल कुछ सुपरस्टार्स की रिलीज हुई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बताएंगे, जिससे आपको पता चलेगा कि इस साल किस एक्टर का प्रदर्शन कैसा रहा.

Look Back 2024: साल 2024 को खत्म होने में सिर्फ अब 21 दिन रह गए हैं. इस साल कई सुपरस्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं, जिनमें से कुछ फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की. तो वहीं, कुछ स्टार्स की फिल्में ठंडे बस्ते में चली गईं. ऐसे में साल खत्म होने से पहले हम आपको उन सुपरस्टार्स के बारे में बातएंगे, जिनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाई और जिनकी फिल्में औंधे मुंह गिरी.

अक्षय कुमार

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के लिए फिल्मों के लिहाज से साल 2024 कुछ ख़ास साबित नहीं हुआ. वैसे तो खिलाडी कुमार साल में 4 फिल्में करने के लिए मशहूर हैं, लेकिन इस साल उनकी सिर्फ 3 ही फिल्में रिलीज हुईं. इनमें बड़े मियां छोटे मियां, सिरफिरा और खेल खेल शामिल हैं. अब इनमें से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो इस साल अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां ने उनकी बाकि फिल्मों से अधिक का कारोबार किया था.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन –

मियां छोटे मियां- 102.4 करोड़
सरफिरा- 33.8 करोड़
खेल खेल में- 54.8 करोड़

इन कलेक्शन के मुताबिक एक्टर की फिल्मों का नेट कलेक्शन 191 करोड़ रूपए रहा.

कार्तिक आर्यन

साल 2024 की शुरुआत से लेकर अंत तक एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छाई रहीं. इस साल उन्होंने एक्शन, कॉमेडी, हॉरर और रोमांस हर जॉनर की फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है. ऐसे में आइए उनकी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन –

चंदू चैंपियन- 89.2 करोड़
भूल भुलैया 3- 366.4 करोड़

कार्तिक आर्यन की दोनों फिल्मों का नेट कलेक्शन 455.6 करोड़ रूपए रहा. ऐसे में यह बात साफ है कि 2024 कार्तिक आर्यन के लिए बेहद साबित हुआ है.

अजय देवगन

अजय देवगन की इस साल 4 फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से सिर्फ दो ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर डंका बजा. इस साल एक्टर की रिलीज होने वाली फिल्मों में शैतान, मैदान, औरों में कहां दम था और सिंघम अगेन का नाम शामिल है. आइए बताते हैं इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा प्रदर्शन.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन –

शैतान- 213.8 करोड़
मैदान- 68.6 करोड़
औरों में कहां दम था- 358.8 करोड़
सिंघम अगेन- 358.8 करोड़

अजय देवगन की चारों फिल्मों का नेट कलेक्शन 656.6 रहा. इस हिसाब से एक्टर की फिल्मों के लिए ठीक-ठाक रहा.

अब ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि अगले साल इन सुपरस्टार्स की फिल्मों के कलेक्शन में बदलाव होता है या नहीं.

Also Read: Look Back 2024: साल 2024 में इन वेब सीरीज का OTT पर रहा बोलबाला, नया साल आने से पहले फटाफट देख लें, LIST

Also Read: बॉलीवुड के इस एक्टर की फिल्म ने सबसे पहले कमाए थे 1 करोड़, 81 साल पहले हुई थी रिलीज, जानिए नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें