Look Back 2024: साल 2024 की इन 5 साउथ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बरपाया कहर, आज ही OTT पर करें एंजॉय

Look Back 2024: साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर इन पांच साउथ फिल्मों का राज देखने को मिला. आइए आपको भी देते हैं लिस्ट, जिसे आप ओटीटी पर देख सकते हैं.

By Sheetal Choubey | December 17, 2024 2:12 PM

Look Back 2024: साल 2024 में कई जबरदस्त साउथ फिल्मों का जलवा देखने को मिला, जिसे न केवल दर्शकों ने दमदार रिस्पांस दिया, बल्कि इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी की. ऐसे में अगर आप भी इस साल की कुछ बेहतरीन साउथ फिल्मों को देखना चाहते हैं तो आइए आज हम आपको साल 2024 के एक से बढ़कर साउथ फिल्मों की लिस्ट देते हैं, जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एन्जॉय कर सकते हैं.

सारिपोधा सानिवारम

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली विवेक अथरेया की निर्देशित सुपरहिट तेलुगु फिल्म ‘सारिपोधा सानिवारम’ नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. फिल्म में नानी, एस जे सूर्या और प्रियंका मोहन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

महाराजा

साल 2024 की सबसे बेहतरीन साउथ सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘महाराजा’ में ऐसे-ऐसे सीक्वेंस हैं, जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगे. विजय सेतुपति स्टारर यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई कर कई रिकार्ड्स तोड़े थे.

गुंटूर कारम

महेश बाबू और श्रीलीला की साल 2024 की एक्शन-थ्रिलर ‘गुंटूर कारम’ को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस फिल्म में इमोशन, ड्रामा और एक्शन का बेहतरीन मेल है.

वैट्टेयन

रजनीकांत की इस साल की सबसे चर्चित साउथ फिल्म ‘वैट्टेयन’ को दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस दिया था. फिल्म में रजनीकांत के साथ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम

विजय तलपति की इस साल की सबसे बेहतरीन साउथ फिल्म ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ में तलपति डबल रोल में हैं. इस एक्शन-थ्रिलर को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Also Read: Look Back 2024: दीपिका पादुकोण या रश्मिका नहीं, साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर चला इस एक्ट्रेस का जादू

Also Read: Look Back 2024: साल 2024 में इन वेब सीरीज का OTT पर रहा बोलबाला, नया साल आने से पहले फटाफट देख लें, LIST

Next Article

Exit mobile version