Look Back Year 2024: साल 2024 को खत्म होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में आज हम आपको इस साल रिलीज होने वाली पांच सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनका सिनेमाघरों में दबदबा देखने को मिला. इनमें से दूसरे नंबर वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. ऐसे में बिना वक्त गवाए आइए जानते हैं इनके नाम.
किल
निखिल नागेश की निर्देशित साल 2024 की एक्शन-थ्रिलर फिल्म किल को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला. फिल्म में लक्ष्य, राघव जुयाल, आशीष विद्यार्थी, हर्ष छाया, तान्या मानिकतला और अभिषेक चौहान जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है.
पुष्पा 2: द रुल
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की हाल ही में रिलीज हुई पुष्पा 2: द रूल इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है. फिल्म की कहानी लाल चंदन के स्मगलिंग के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में फहाद फासिल ने विलन का किरदार निभाया है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 6 दिनों में भारत में 600 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में अगर आपने अब तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो आज ही आपको इसे जरूर देखना चाहिए.
सिंघल अगेन
अजय देवगन की पावर पैक्ड एक्शन फिल्म ‘सिंघम अगेन’ दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर जैसे ऐक्टर्स मुख्य भूमिका में थे.
देवरा
जूनियर एनटीआर की देवरा इस साल की जबरदस्त एक्शन फिल्मों में से एक है. फिल्म में कई ऐसे सीन्स हैं, जो आपको तालियां और सीटीयां बजाने पर मजबूर कर देंगे.
कल्कि 2898 एडी
प्रभास की कल्कि 2898 एडी को भी दर्शकों ने सिनेमाघर में काफी शानदार रिस्पांस दिया था. साथ ही फिल्म में करोड़ रुपए छापे थे. इस फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हसन मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आए थे.