Loveyapa First Review: आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी फिल्म लवयापा को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. रोमांटिक कॉमेडी मूवी में जुनैद के अपोजिट श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर हैं. फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आमिर इन दिनों अपने बेटे की फिल्म को जोर-शोर से प्रमोट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखा था, जिसमें क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनका परिवार शामिल हुआ था. अब करण जौहर ने फिल्म का पहला रिव्यू दिया है.
करण जौहर ने लवयापा का किया रिव्यू
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म लवयापा का पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, 2025 की पहली प्रेम कहानी की सफलता की कहानी के लिए ड्रम रोल. लवयापा एक प्रेम कहानी के साथ टेक और ऐप के दीवाने जेन जेड से बात करता है, जो काफी मजेदार है. इसे आप सही में फिल्मों में एक अच्छा समय कह सकते हैं. आपको हर किरदार के साथ प्यार हो जाएगा. साथ ही लीड एक्टर्स जुनैद खान और खुशी कपूर के लिए उत्साहित हो जाएंगे. मैं दोबारा खुशी से मूवी देख सकता हूं और इसका क्रेडिट निर्देशक अद्वैत चंदन को जाता है, जो एनर्जी, ह्यूमर, इमोशन और सॉलिड स्टोरी लेकर आए है.
करण जौहर बोले- काफी समय बाद सिनेमा में…
साथ ही करण जौहर ने मधु मंटेना, सृष्टि बहल और पूरी कास्ट और क्रू को बधाई भी दिया. उन्होंने कहा कि काफी समय बाद सिनेमा में ये उनकी सबसे अच्छी पॉपकॉर्न राइड रही. गौरतलब है कि जुनैद खान और खुशी कपूर की ये दूसरी मूवी है. दोनों की फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. अब खुशी और जुनैद की ये पहली मूवी होगी, जो सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें आशुतोष राणा और कीकू शारदा भी हैं.
यह भी पढ़ें- Aamir Khan: बेटे जुनैद के लिए आमिर खान ने अपनी सबसे खास चीज को लगा दिया दांव पर, फिल्म फ्लॉप हुई तो…