Madhubala Biopic: फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला पर फाइनली अब बायोपिक बनने जा रही है. जी हां, आपने सही पढ़ा. मधुबाला के फैंस के लिए खुशखबरी है.
निर्माता सोनी पिक्चर्स ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दिवंगत एक्ट्रेस मधुबाला पर एक बायोपिक की आधिकारिक घोषणा की है. एक्ट्रेस के भाई-बहन मधुर बृज भूषण और अरविंद कुमार मालवीय मधुबाला वेंचर्स के बैनर तले फिल्म का सह-निर्माण करेंगे.
मेकर्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, रोमांचक न्यूज! हम शालीनता और प्रतिभा की प्रतीक महान मधुबाला के सम्मान में अपनी आगामी फिल्म की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं.
आगे पोस्ट में लिखा है, बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित सितारों में से एक के शाश्वत आकर्षण और मनोरम कहानी को जानने के लिए तैयार हो जाइए. अपडेट के लिए बने रहें.”
फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ रही है. हालांकि पोस्ट वायरल होने के बाद यूजर्स कई एक्ट्रेसेस के नाम पर चर्चा कर रहे हैं, जो मधुबाला का किरदार निभा सकती है.
फिल्म डार्लिंग्स का निर्देशन करने वाली फिल्म निर्माता जसमीत के रेणे इस फिल्म का निर्देशन करेंगी. फिल्म के लीड नाम पर आलिया भट्ट, कंगना रनौत, माधुरी दीक्षित के नामों पर सोशल मीडिया पर फैंस चर्चा कर रहे हैं. हालांकि मेकर्स ने किसी भी नाम पर अभी तक पुष्टि नहीं की है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बायोपिक इस गर्मी में फ्लोर पर जाएगी. हालांकि ज्यादा जानकारी के लिए फैंस को इंतजार करना होगा.
अपने अभिनय करियर की शुरुआत मधुबाला ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में बसंत से की थी. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 9 साल थी. बता दें कि उनका जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था. 23 फरवरी, 1969 को वो इस दुनिया को छोड़कर चली गई थी.
मधुबाला की पहली फिल्म 1947 में राज कपूर के साथ नील कमल थी. उसके बाद वो फिल्म महल में नजर आई. उसके बाद एक्ट्रेस ने कई शानदार फिल्में की, जिसमें काला पानी, तराना और हावड़ा ब्रिज जैसी मूवीज शामिल है.