VIDEO: लाल रंग की चमचमाती फेरारी की मालिकन बनी Madhuri Dixit, दाम जान रह जाएंगे हैरान
Madhuri Dixit Ferrari: माधुरी दीक्षित ने चमचमाती फेरारी ले ली है. एक्ट्रेस को अपने पति श्रीराम नैने के साथ शहर में घूमते देखा गया. लाल रंग की फेरारी की कीमत 6 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Madhuri Dixit Ferrari: बॉलीवुड इंडस्ट्री की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने फेरारी के मालिक हो गए हैं. जी हां कपल को चमचमाती कार की राइड एंजॉय करते हुए देखा गया. Carwale.com के मुताबिक, माधुरी ने जो फेरारी 296 GTS खरीदी, उसकी कीमत 6 करोड़ रुपये से ज्यादा है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस और उनके पति की एक वीडियो वायरल हो रही है. इसमें उन्हें लाल कलर की फेरारी में बैठकर शहर में घूमते देखा गया. इस दौरान माधुरी ने जहां नीले रंग की ड्रेस पहनी थी. वहीं श्रीराम ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक ब्लेजर और पैंट पहन रखा था. माधुरी की बिल्कुल नई कार, फेरारी 296 जीटीएस रोसो कोर्सा, दो सीटों वाली कूपे है. माधुरी के गैरेज में कई चमचमाती कारें हैं. जिसमें एक मर्सिडीज-मेबैक एस560, एक रेंज रोवर वोग और एक पोर्श 911 टर्बो एस शामिल है. फैंस एक्ट्रेस की न्यू टॉय को देखकर खुश हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”श्रद्धा कपूर के बाद अब माधुरी दीश्रित के पास है फेरारी… वाह क्या बात है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”क्या बात है लाल रंग का नया खिलौना.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”बहुत अच्छी और मंहगी है यह कार.” एक्ट्रेस को आखिरी बार भूल भुलैया 3 में देखा गया था.