Saroj Khan : मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान की शुक्रवार सुबह 2 बजे मुंबई के बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में निधन हो गया है. उनकी मौत पर आम से लेकर खास लोग सभी उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे है. चार दशक से अधिक के करियर में सरोज खान को 2 हजार से अधिक गीतों को कोरियोग्राफ करने का श्रेय जाता है. उन्होंने कई अभिनेत्रियों को हिट कराया था. इनमें माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी, करीना कपूर जैसी अभिनेत्रियां हैं.
माधुरी दीक्षित
माधुरी संग सरोज खान की केमिस्ट्री शानदार थी. माधुरी दीक्षित के कई हिट गानों को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया है. सरोज खान को माधुरी दीक्षित के गानों एक दो तीन, धक धक करने लगा और श्रीदेवी के हिट डांस नंबर मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां है के लिए जाना जाता है.
श्रीदेवी
श्रीदेवी के ज्यादातर हिट गानों की कोरियोग्राफी सरोज खान ने की है. इसमें ‘मिस्टर इंडिया’, ‘नगीना’, ‘हिम्मतवाला’ जैसी फिल्मों के हिट गाने शामिल हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन को भी सरोज खान ने एक नहीं कई सारे गाने में कोरियोग्राफ किया है. जिसमे उनकी डोरा रे डोला, नींबुड़ा नींबुड़ा, बरसो रे मेघा मेघा जैसे गाने शामिल है.
https://www.youtube.com/watch?v=YJzT1KMjQ0k&feature=youtu.be
काजोल
बहुचर्चित गाना ‘ये काली-काली आंखें’ सरोज खान ने ही कोरियोग्राफ किया था. इस गाने में शाहरुख खान और काजोल थे.
करीना कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को सरोज खान ने कई गानों में डांस सिखाया है. उनका डांस जितना फेमस है, उतने ही उनके डांस सिखाने के किस्से भी फेमस हैं. जिसमें दिल मेरा मुफ्त का, ये दिल हाय जैसे गाने शामिल है. अपनी डेब्यू फिल्म ‘रिफ्यूजी’ का एक किस्सा शेयर करते हुए करीना ने बताया था कि “सरोज खान को इम्प्रेस करना काफी कठिन है. जब हम रिफ्यूजी की शूटिंग कर रहे थे तो मास्टर जी ने मुझसे कहा कि तुम्हें अपने पैरों और हाथों को अदाओं से हिलाना नहीं आता और तुमने हिरोइन बनने के बारे में कैसे सोच लिया, तुम करिश्मा की बहन हो. जब मैंने उनसे कहा कि मुझे डांस नहीं आता तो उन्होंने मुझसे कहा कि अगर पैर-हाथ से डांस नहीं कर सकती तो अपने चेहरे से करो.”
Posted By: Divya Keshri