Maha Kumbh 2025: त्रिवेणी संगम में अनुपम खेर ने लगाई डुबकी, VIDEO शेयर कहा- जीवन आज जाकर सफल…

Maha Kumbh 2025: अभिनेता अनुपम खेर ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. अभिनेता अनुपम ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पवित्र स्नान की एक झलक साझा की और कहा कि जीवन अब सफल हो गया.

By Ashish Lata | January 23, 2025 4:53 PM
an image

Maha Kumbh 2025: दुनिया भर से श्रद्धालु, तीर्थयात्री और संत उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में जा रहे हैं. अब इस लिस्ट में अनुपम खेर का भी नाम शामिल हो गया है. जी हां इमरजेंसी एक्टर ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. दिग्गज अभिनेता ने अपना आध्यात्मिक अनुभव शेयर करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. क्लिप में अनुपम को पावन संगम में डुबकी लगाते हुए देखा जा सकता है. वह सूर्य भगवान को जल भी चढ़ा रहे हैं. एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “महाकुंभ के दौरान गंगा में डुबकी लगाने के बाद मेरा जीवन सफल हो गया. मैंने पहली बार उस स्थान पर पहुंचकर मंत्रों का जाप किया, जहां मां गंगा, यमुना और सरस्वती का मिलन होता है. प्रार्थना करते समय, मेरी आंखों से आंसू बहने लगे. संयोग देखिए! ठीक ऐसा ही आज से एक साल पहले अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन हुआ था! सनातन धर्म की जय हो.” महाकुंभ 2025 144 वर्षों के बाद आता है. यह आध्यात्मिक सभा 13 जनवरी को शुरू हुई और 26 फरवरी को समाप्त होगी.

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan के हमलावर का बांग्लादेशी कनेक्शन, पुलिस को मिले सबूत, आरोपी के पिता बोले- कानूनी दस्तावेज…

यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ के तीसरे शाही स्नान पर बन रहे दुर्लभ संयोग, मौनी अमावस्या के दिन पुण्य की डुबकी लगाने का टूटेगा रिकॉर्ड

Exit mobile version