22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maha Kumbh 2025: त्रिवेणी संगम में सिंगर गुरु रंधावा ने लगाई डुबकी, कहा- भगवान के आशीर्वाद से… VIDEO

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में सिंगर गुरु रंधावा ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. उन्होंने डुबकी लगाते हुए वीडियो भी पोस्ट किया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में अब सिंगर गुरु रंधावा भी पहुंच गए है. उन्होंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया है. सिंगर ने अपनी आध्यात्मिक यात्रा का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, प्रयागराज में मां गंगा में पवित्र डुबकी लगाने का सौभाग्य मिला, जहां आस्था बहती है और आध्यात्मिकता पनपती है. भगवान के आशीर्वाद से अपनी नई यात्रा शुरू कर रहा हूं. हर हर गंगे. वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, मां गंगा के आशीर्वाद के साथ नई शुरुआत. एक यूजर ने लिखा, हर हर महादेव. एक यूजर ने लिखा, राधा रानी करे कि आप जल्दी अपने पुराने अंदाज में वापसी करो. एक यूजर ने लिखा, गंगा मां आपको और अधिक सफलता प्रदान करें. गौरतलब है कि गुरु रंधावा के नाम से मशहूर गुरशरणजोत सिंह रंधावा ने यूट्यूब पर अपना पहला म्यूजिक वीडियो ‘सेम गर्ल’ रिलीज किया था, जिससे उन्हें खूब सफलता मिली. उन्होंने ने फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के मशहूर गाने ‘सूट सूट’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सिंगर ने पिटबुल के साथ मिलकर स्लोली स्लोली गाने में भी काम किया है.

यह भी पढ़ें- Azaad Box Office Collection Day 8: राशा-अमन की फिल्म आजाद का 8 दिन में ही हुआ खेल खत्म, जानें टोटल कलेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें