Mahendra Kapoor Birth Anniversary: देशभक्ति गीतों के दिग्गज फनकार के लिए राज कपूर ने जलाया था अपना हाथ, फिर ऐसे बने…

Mahendra Kapoor Birth Anniversary: भारतीय सिनेमा जगत के दिग्गज फनकार महेंद्र कपूर अपने बेहतरीन देशभक्ति और रोमांटिक गानों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. आज उनके जन्मदिवस के मौके पर उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों पर एक नजर डालते हैं.

By Sheetal Choubey | January 9, 2025 7:00 AM
an image

Mahendra Kapoor Birth Anniversary: ‘मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती’, ‘है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं’, ‘भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं’ जैसी कई लोकप्रिय गीत गाने वाले भारतीय सिनेमा जगत के दिग्गज पार्श्व गायक महेंद्र कपूर का आज 90वां जन्मदिवस है. महेंद्र कपूर के चाहने वालों की नहीं, बल्कि विदेश में भी कोई कमी रही थी. यहां तक कि वह इंदुस्ट्री के सबसे चहेते और पसंदीदा कलाकार थे. इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनको दिए गए एक वादे को पूरा करने के लिए शोमैन राज कपूर ने अपना हाथ जला दिया था. आइए आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर इस किस्से पर एक नजर डालते हैं.

दिग्गज कलाकारों के साथ गाए कई गीत

विख्यात पार्श्व गायक महेंद्र कपूर का जन्म 9 जनवरी 1934 को अमृतसर में हुआ था. इस दिग्गज कलाकार ने अपने गायिकी की शुरुआत साल 1953 में साहिर लुधियानवी के गीत ‘आप आए तो खयाले दिले नाशाद आया…’ से की थी, जो हिट साबित हुई. महेंद्र कपूर ने अपने करियर के दौरान न सिर्फ देशभक्ति गीत गाए, बल्कि उन्होंने प्यार, दर्द हर मूड के हिसाब से कई बेहतरीन गाने को अपनी मधुर आवाज दी, जिसे आज भी दुनिया गुनगुनाती है. इस फनकार ने सिनेमा जगत के कई प्रख्यात गायकों मोहम्मद रफी, किशोर कुमार,मुकेश के साथ भी कई गाने गाए.

महेंद्र कपूर के लिए राज कपूर ने जलाया अपना हाथ

महेंद्र कपूर के बेटे रुहान कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि दिग्गज कलाकार राज कपूर ने उनके पिता यानी महेंद्र कपूर से किए गए एक वादे को पूरा करने के लिए अपना हाथ सिगरेट से जला बैठे थे. दरअसल, यह किस्सा भारत से बाहर ताशकंद का है, जहां राज कपूर ने महेंद्र कपूर से कहा था कि जब वह स्टेज पर परफॉर्म करेंगे तब उन्हें हारमोनियम प्ले करना होगा. इसके बाद राज कपूर के कहने पर महेंद्र कपूर ने हारमोनियम बजाया और राज कपूर साहब हिट हो गए.

रूसी में ट्रांसलेट किया हिंदी गीत

राज कपूर के परफॉर्मेंस के बाद वहां मौजूद ऑडियंस में जोश और भी ज्यादा बढ़ गया था. इसी बीच किसी ने महेंद्र कपूर को गाना ‘नीले गगन के ताले’ को रूसी में ट्रांसलेट करने के लिए कह दिया, जिसके बाद महेंद्र कपूर ने ठीक वैसा ही किया. वह मंच पर आए और उन्होंने इस गाने को रूसी में गाया और यह शो हिट रहा. इसके बाद राज कपूर ने महेंद्र कपूर की तारीफ करते हुए कहा, ‘सिर्फ एक कपूर ही दूसरे कपूर को मात दे सकता है’.

महेंद्र कपूर के दिए वादे को राज साहब ने किया पूरा

राज कपूर ने महेंद्र कपूर की खूब प्रशंसा की. साथ ही ताशकंद से लौटते हुए उन्होंने महेंद्र से कहा, ‘महेंद्र मैं तुम्हें अपने ऊपर पिक्चराइज होने वाले गाने नहीं दे सकता क्योंकि वो मैं पहली ही मुकेश को दे चुका हूं, मेरी फिल्म में दूसरे हीरो के लिए तुम गाने गा सकते हो और ये सिर्फ तुम ही गाओगे.’ राज कपूर की बात सुनने के बाद महेंद्र कपूर ने कहा, ‘पाजी, आप बड़े आदमी हो, एक बार आप भारत पहुंचोगे, आपने जो मुझे कहा है वो भूल जाओगे.’ महेंद्र कपूर की बातों का जवाब देते हुए राज साहब ने कहा, ‘महेंद्र तुम्हें ऐसा लगता है?’ इसके बाद उन्होंने सिगरेट उठाई और अपने हाथ को जला लिया और कहा, ‘ये निशान मुझे याद दिला देगा कि मुझे तुम्हें काम देना है.’ इसी के बाद राज कपूर ने महेंद्र कपूर को संगम फिल्म का गाना ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘वो गाना गाएगा’ का मौका दिया.

यह भी पढ़े: Saeed Jaffrey Birth Anniversary: विदेशी महिला के लिए पहली पत्नी को लो-स्टैंडर्ड कहकर ठुकराया, फिर सारी उम्र…

Exit mobile version