23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jawan की सफलता पर महेश भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘शाहरुख खान अपने स्टारडम का इस्तेमाल…’,

शाहरुख खान ने महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म डुप्लीकेट और चाहत में काम कर चुके हैं. जवान देखने के बाद महेश ने कहा, "सितारे इसलिए नहीं चमकते क्योंकि वे दिखना चाहते हैं; वे चमकते हैं क्योंकि वे सितारे हैं. बता दें कि किंग खान की मूवी जवान 7 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज हुई थी.

Mahesh Bhatt on Jawan: जैसे ही शाहरुख खान की जवान गुरुवार 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, देश भर के प्रशंसकों ने विभिन्न तरीकों से फिल्म की रिलीज का जश्न मनाया. शाहरुख खान का जादू इस बार उत्तर भारत तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि दक्षिण भारत में भी उनका जलवा देखने को मिला. जवान का निर्देशन एटली ने किया है. इसमें शाहरुख के अलावा विजय सेतुपति और नयनतारा शामिल हैं. दीपिका पादुकोण और संजय दत्त भी विशेष भूमिका में हैं. किंग खान के फैंस सिनेमाघरों के बाहर ढोल और पटाखों के साथ फिल्म की सफलता का जश्न मनाते नजर आए. कई सेलेब्स और स्टार्स ने फिल्म पर प्यार लुटाया. इस बीच निर्देशक-निर्माता महेश भट्ट ने ब्लॉकबस्टर जवान की सफलता पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

महेश भट्ट ने शाहरुख खान की तारीफ की

शाहरुख खान ने महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म डुप्लीकेट और चाहत में काम कर चुके हैं. जवान देखने के बाद महेश ने ईटाइम्स से इसपर बात की. उन्होंने कहा, “सितारे इसलिए नहीं चमकते क्योंकि वे दिखना चाहते हैं; वे चमकते हैं क्योंकि वे सितारे हैं. एक सुपरस्टार वह होता है जो दुनिया को रोशन करने के लिए अपनी रोशनी का उपयोग करता है, एक निशान छोड़ता है दूसरों के अनुसरण के लिए प्रेरणा का स्रोत. शाहरुख इसका जीवंत अवतार हैं.”

एसएस राजामौली और महेश बाबू ने जवान को लेकर कही ये बात

शाहरुख खान की जवान की तारीफ कई सेलेब्स ने किया है. उसमें एक नाम निर्देशक एसएस राजामौली का भी है. उन्होंने शाहरुख को ‘बॉक्स ऑफिस का बादशाह’ कहा और लिखा, “”यही कारण है कि @IamSRK बॉक्स ऑफिस के बादशाह हैं… क्या शानदार शुरुआत है…सफलता का सिलसिला जारी रखने के लिए @Atlee_dir को बधाई उत्तर को भी, और शानदार सफलता के लिए #जवान की टीम को बधाई.” वहीं, साउथ स्टार महेश बाबू ने जवान को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म बताया और ट्विटर पर लिखा, “#जवान… ब्लॉकबस्टर सिनेमा… @Atlee_dir खुद किंग के साथ किंग साइज मनोरंजन प्रदान करते हैं!! अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म लेकर आए हैं… आभा, करिश्मा और स्क्रीन उपस्थिति @iamsrk का कोई मुकाबला नहीं है… वह यहां आग लगा रहा है!! जवान अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देगा… यह कितना अच्छा है!!

Also Read: Jawan Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की दहाड़, ‘जवान’ ने सिर्फ तीन दिनों में कमाए 200 करोड़

आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर शाहरुख खान का आया जवाब

बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने जवान देखने के बाद एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “सभी देश अपने प्राकृतिक खनिज संसाधनों की रक्षा करते हैं और उनका खनन करते हैं और आमतौर पर विदेशी मुद्रा कमाने के लिए उनका निर्यात करते हैं. शायद @iamsrk को प्राकृतिक संसाधन घोषित करने का समय आ गया है. इसपर किंग खान रिप्लाई किए बिना रह नहीं पाए. उन्होंने लिखा, “बहुत बहुत धन्यवाद. मैं सिनेमा निर्माण के मामले में अपने देश को गौरवान्वित करने के लिए अपने छोटे से विनम्र तरीके से प्रयास करता रहता हूं. और आशा है कि एक ‘प्राकृतिक संसाधन’ के रूप में मैं सीमित नहीं हूं! बिग हग सर.”

जवान ऑनलाइन लीक

वहीं, फिल्म जवान रिलीज के बाद मूवीरुलज़, टेलीग्राम और तमिलरॉकर्स सहित पायरेसी से संबंधित वेबसाइटों पर जवान को लीक कर दिया गया था. तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम और मूवीरुलज़ जैसी पाइरेसी वेबसाइटें नवीनतम फिल्में लीक करती हैं. हालांकि, किसी फ़िल्म की रिलीज़ के पहले दिन लीक की घटनाएं पहले भी होती रही हैं. गदर 2, कुशी, ड्रीम गर्ल 2, जेलर, और रॉकी और रानी बार्बी, कैरी ऑन जट्टा 3, बार्बी, लस्ट स्टोरीज़ 2, की प्रेम कहानी, ओपेनहाइमर, नेवर हैव आई एवर, द केरला स्टोरी सहित कई फिल्में ऑनलाइन लीक हो चुकी है.

Also Read: Jawan Box Office: जवान ने पहले दिन 75 करोड़ कमाकर रचा इतिहास, कंगना रनौत बोलीं- शाहरुख खान सिनेमा के भगवान हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें