Main Atal Hoon Review: पंकज त्रिपाठी की फिल्म का रिव्यू आया सामने, जानिये सोशल मीडिया पर कितना चला जादू
पंकज त्रिपाठी की मोस्ट अवेटेड फिल्म मैं अटल हूं आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. आइये जानते हैं सोशल मीडिया पर क्या रिएक्शन है और कैसा रिव्यू मिला है.
पंकज त्रिपाठी-स्टारर ‘मैं अटल हूं‘ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसमें अभिनेता भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. रवि जाधव के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी दिवंगत राजनेता के जीवन के हर छोटे-बड़े पहलू को रेखांकित करती है. दो घंटे की फिल्म अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन के हर पहलू को छूने की कोशिश करती है. फिल्म की कहानी पाकिस्तान के प्रति वाजपेयी के नरम-गरम रवैये से शुरू होती है, फिर फिल्म आपको फ्लैशबैक में ले जाएगी. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, आप देखेंगे कि अटल बिहारी के पिता ने उनके जीवन में कैसे योगदान दिया, ताकि वह एक अच्छे वक्ता और एक महान राजनीतिज्ञ बन सकें.
पंकज त्रिपाठी ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों को किया इम्प्रेस
फिल्म में बचपन से लेकर वयस्क होने तक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक निडर कार्यकर्ता बनने से लेकर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने तक का सफर दिखाया गया है. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रेम कहानी कैसे देशभक्ति में बदल जाती है, इसका भी सजीव चित्रण है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे आजादी में योगदान देने के दौरान हेडगेवार को अपना आदर्श मानने वाले वाजपेयी की मुलाकात पंडित दीनदयाल से हुई और वे श्यामा प्रसाद मुखर्जी के करीबी बन गये. फिल्म न केवल दर्शकों को उनके राजनीतिक करियर की झलक दिखाती है बल्कि 1998 में परमाणु परीक्षण से लेकर अगले साल कारगिल युद्ध में जीत जैसी उनकी उपलब्धियों पर भी जोर देती है. फिल्म में अटल जी के भारतीय संसद के अंदर और यूएन में दिए गए ओजस्वी भाषण भी देखने को मिलेंगे.
KHOOBSURAT!❤️
The perfect word to describe #MainATALHoon. Aaise kahani jo aap k dil ko chuu legi. Congratulations to all the cast and crew already.#MainAtalHoonReview— Sweta Srivastava (@swetasamadhiya) January 19, 2024
Shri Atal Vihari Vajpayee ji ka leadership aur deshbhakti ka anubhav karne ka koi behtar tareeka nahi ho sakta. #MainATALHoon is an inspiring story which should be watched by every Indian.🫡 #MainAtalHoonReview
— Sandeep kishore 🇮🇳 (@sandeepkishore_) January 19, 2024
After watching #MainATALHoon, all I can say is Pankaj Tripathi is the heartbeat of Bollywood in true sense. All the actors should learn from him.🫡 #MainAtalHoonReview
— Shivani (ShivkiVani) (@_Shivkivani) January 19, 2024
फैंस को कितनी पसंद आई मैं अटल हूं फिल्म
पंकज त्रिपाठी के अभिनय को दर्शकों ने सराहा है. एक यूजर ने लिखा, “मैं अटल हूं कितनी उत्कृष्ट फिल्म है… सही ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य प्राप्त करने के साथ-साथ अटल बिहारी वाजपेयी की महानता पर एक नजर डालने के लिए इसे अवश्य देखना चाहिए और एक बार फिर आपने, @tripathiPankaj ने अभिनय में मास्टरक्लास दिया है!!!” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “@त्रिपाठीपंकज जी ने इसे बखूबी निभाया है, उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में कहा… भारतमाता के महान सपूत भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी पर बनी फिल्म अवश्य देखें.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”#MainATALHoon देखी और मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि यह ब्लॉकबस्टर होने वाली है… पंकज त्रिपाठी ने एक बार फिर बता दिया कि उनके जैसा कोई नहीं…#MainAtalHoonReview.”
Watched #MainATALHoon and I can surely say that it’s going to be a blockbuster. Pankaj Tripathi ne ek baar phir bata diya ki unke jaisa koi nahi…👏 #MainAtalHoonReview
— Vikas Singh (@INDVikasS) January 19, 2024
Pankaj Tripathi shines once again!💥
After watching him in #MainATALHoon I can say that inko koi bhi role de do and he’ll do that with ease. Kamaal ho bhai aap.#MainAtalHoonReview— Mukund kumar Jha 🇮🇳 (@iammukundkumar) January 19, 2024
Atal ji ke jeevan ka ek ansh #MainATALHoon ke roop mein humare saamne hai. Makers ne unki kahani ko dil se chhoo jane wala banaya hai. Hats off.👏#MainAtalHoonReview
— Amrish Kumar (@theamrishkumar) January 19, 2024
#MainAtalHoonReview ne sabke dil ko jeet liya. Portraying Atal Vihari Vajpayee on screen isn’t easy but Pankaj Tripathi has done a fabulous job in the movie.👏
— Manav…45💙 (@SHIVXRO45Backup) January 19, 2024
The movie #MainAtalHoonReview is so inspiring, it gave me goosebumps. Pankaj Tripathi has done a fabulous job in portraying Atal Vihari Vajpayee ji on screen.
— ✨ᴍᴇʜᴇʀ ✨ (@RabbaMeherKari_) January 19, 2024
इन एक्टर्स ने बायोपिक को बनाया है ब्लॉकबस्टर
बहुमुखी अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार बहुत अच्छे से निभाया, जिसमें उनकी मुद्राएं, हाथों की हरकतें और चेहरे के भाव भी शामिल थे. फिल्म में अटल जी की कविताएं और भाषण शैली अभिनेता के लिए काफी कुछ कमी पूरी करती है. कुल मिलाकर, पंकज वाजपेयी के विचारों को लोगों तक पहुंचाने में सफल रहे हैं और आप निश्चित रूप से उस समय से जुड़ जाएंगे जब दिवंगत राजनेता राजनीति में सक्रिय थे. वहीं, वाजपेयी की प्रेमिका राजकुमारी कौल की भूमिका में एकता कौल ने अच्छा काम किया है. फिल्म में पीयूष मिश्रा कथावाचक होने के साथ-साथ वाजपेयी के पिता केदार की भूमिका में हैं. दया शंकर पांडे ने दीन दयाल उपाध्याय के अहम किरदार को सही रंग दिया है. वह टीवी इंडस्ट्री में भी एक जाना-माना नाम हैं, जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चालू पांडे की भूमिका के लिए लोकप्रिय हैं.