Malaika Arora ने बनाये बेसन के लड्डू, यूजर्स पूछ बैठे ऐसा सवाल… VIDEO

Malaika Arora video : कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन हुए एक हफ्ता बीत चुका है. ऐसे समय में हरकोई अपने घरों पर रह कर समय बीता रहा है. बॉलीवुड सेलेब्‍स भी घरों में बंद है.

By Budhmani Minj | April 2, 2020 11:34 AM
an image

कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन हुए एक हफ्ता बीत चुका है. ऐसे समय में हरकोई अपने घरों पर रह कर अपना समय बीता रहा है. बॉलीवुड सेलेब्‍स भी घरों में बंद है. लेकिन सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस से जुड़ा है. अब मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सामने आया है जो बेहद ही मजेदार है. इस वीडियो में अभिनेत्री बेसन के लड्डू बनाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वह यह भी कहती नजर आ रही हैं कि इसकी रेसिपी भी बतायेगी.

इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्‍ट कर रहे हैं. हालांकि कई लोग उनके लड्डू बोलने के स्‍टाइल का मजाक उड़ा रहे हैं. वे पूछ रहे हैं कि वास्‍तव में बताये इसे क्‍या कहते हैं.

मलाइका ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सोफे पर लेटी नजर आ रही हैं. उन्‍होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ कुक, क्लीन, वर्कआउट, पॉजिटिव रहना, नींद, कुछ आत्मनिरीक्षण, फैमिली टाइम, रिपीट… घर पर रुकने से.’

फिटनेस फ्रीक मलाइका सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. वह अक्‍सर वीडियो और तसवीरें शेयर करती रहती हैं. इससे पहले भी मलाइका ने एक तसवीर शेयर की थी जिसमें वह अपने डॉगी के साथ दिखीं थीं.

मलाइका अरोड़ा अक्‍सर किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले काफी दिनों से वह अर्जुन कपूर संग अफेयर को लेकर चर्चा में हैं. हालां‍कि मलाइका और अर्जुन अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक कर चुके हैं. हालांकि दोनों ने शादी को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा है. दोनों अक्‍सर एकदूसरे के साथ आउटिंग पर होते हैं.

बीते दिनों मलाइका, नेहा धूपिया के शो में पहुंची थीं जहां उन्‍होंने अपनी पर्सनल लाईफ से जुड़ी कई बातें शेयर की थी. मलाइका ने कहा था कि उनकी ड्रीम वेडिंग किसी बीच पर होगी, जो एक वाइट वेडिंग सेरेमनी होगी. उन्‍होंने आगे कहा कि खुद को शादी में एली साब के गाउन में देखना चाहती हैं.

वहीं अर्जुन कपूर के बारे में बात करते हुए मलाइका ने कहा था कि, उनको (अर्जुन कपूर) लगता है कि मैं बहुत बुरी तसवीरें लेती हूं और वो मेरी काफी अच्‍छी तसवीरें लेते हैं. इसलिए मैं जो तसवीरें लेती हूं वो उनसे तुलना नहीं कर पाती हैं.

मलाइका ही नहीं बॉलीवुड के तकरीबन सभी कलाकार इनदिनों होम क्‍वारांटाइन पर है और घर के कामों में व्‍यस्‍त नजर आ रहे हैं. कोई झाड़ू लगाते हुए तो कोई पोछा लगाते हुए तो किचन में खाना बनाते हुए अपनी वीडियो साझा कर रहा है.

Exit mobile version