बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही स्टाइलिश भी हैं. मलाइका अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटती. एक्ट्रेस ने लेटेस्ट तसवीरें शेयर की है, जो उनके पर्सनल लाइफ से जुड़ा हुआ है. मलाइका ने न्यूयॉर्क से फोटो पोस्ट की हैं, जहां वो अपने बेटे अरहान खान से मिलने गई. अरहान से मिलने की खुशी एक्ट्रेस ने फैंस से शेयर की.
मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बेटे से मिलने न्यूयॉर्क पहुंची एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर दो तसवीरें लगाई. पहली फोटो में अरहान खान की फोटो लगाकर उन्होंने ‘रियूनाइटेड’ लिखा. साथ ही रेड हार्ट भी बनाया. तसवीर में अरहान ब्लैक और व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लैक जींस में दिख रहे है. एक अन्य तसवीर एक्ट्रेस ने पोस्ट की है.
![न्यूयॉर्क में बेटे अरहान खान से मिलने पहुंची मलाइका अरोड़ा, सोशल मीडिया पर तसवीर शेयर कर लिखा खास कैप्शन 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/43e6e767-4152-4b77-a053-4dc7c1d1a19a/mala_post.jpg)
अरहान खान से मिलने पहुंची मलाइका
दूसरी फोटो देखने से लग रहा है कि मलाइका अरोड़ा औऱ अऱहान खान ने साथ में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट भी घूमने गए थे. बता दें कि अरहान, मलाइका और उनके पूर्व पति अरबाज खान के बेटे हैं. पिछले साल ही अरहान के विदेश से वापस आने पर उसे एयरपोर्ट पर लेने मलाइका के साथ अरबाज खान भी पहुंचे थे. इस दौरान उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
![न्यूयॉर्क में बेटे अरहान खान से मिलने पहुंची मलाइका अरोड़ा, सोशल मीडिया पर तसवीर शेयर कर लिखा खास कैप्शन 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/8eedae4d-50f4-4394-a5a4-abaee65c3004/malaika_arora_pic.jpg)
मलाइका अरोड़ा का डांस वीडियो
कुछ समय पहले मलाइका अरोड़ा का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था. इसमें एक्ट्रेस अपने फेमस गाने ‘छैयां छैयां’ पर डांस करती दिखी थी. ब्लैक कलर के आउटफिट में वो हमेशा की तरह काफी हॉट दिखी थी. वीडियो और तसवीरें विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. वीडियो तब का है जब वो दिल्ली एक शो में पहुंची थी.
Also Read: TMKOC की ‘रीटा रिपोर्टर’ ने ‘पुरानी सोनू’ संग मनाई होली, शेयर की गुलाल से सने चेहरों की फोटोजसाल 2017 में हुआ था अरबाज संग तलाक
मलाइका अरोड़ा ने 1998 में अरबाज खान के साथ शादी की थी. जिसके बाद दोनों ने 2017 में एकदूसरे को तलाक दे दिया था. वहीं, एक्ट्रेस ‘संदीप और पिंकी फरार’ के अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. दोनों अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते है. यह कपल कभी भी अपने रिश्ते को छुपाता नहीं है.