18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यौन उत्पीड़न मामले में इस पॉपुलर एक्टर को किया गया गिरफ्तार, फिर तुरंत मिली जमानत

मलयाली एक्टर एडावेला बाबू पर एक एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया था. एक्टर को बुधवार को एक एक्ट्रेस के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में एसआईटी ने गिरफ्तार किया.

पिछले कुछ समय से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री सुर्खियों में बनी हुई है. इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट और उनके शोषण की खबरों ने हर किसी का ध्यान अपनी और खींचा था. इस बीच मलयाली एक्टर और मलयालम फिल्म कलाकार संघ के फॉर्मर महासचिव एडावेला बाबू को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी. एक्टर को बुधवार को एक एक्ट्रेस के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गिरफ्तार किया. हालांकि उन्हें मेडिकल जांच के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया.

एडावेला बाबू गिरफ्तार होने के बाद हुए रिहा

एडावेला बाबू की गिरफ्तारी बुधवार को हुई थी और बाद में सारी औपचारिकताओं के बाद उन्हें बेल मिल गई. पुलिस ने बताया कि अदालत द्वारा पहले दी गई अग्रिम जमानत की वजह से उन्हें मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद बेल दे दी गई. गौरतलब है कि पिछले महीने एडावेला के खिलाफ एक एक्ट्रेस ने अनुचित बिहेवियर को लेकर मामला दर्ज कराया था. उस एक्ट्रेस ने एक्टर पर आरोप लगाया था कि एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स के मेंबरशिप के सिलसिले में उसके साथ गलत तरीके का व्यवहार किया. एक्टर ने पीड़िता को पेपरवर्क करने के लिए उसे अपने फ्लैट बुलाया और उसका यौन शोषण किया.

जानें कौन हैं एक्टर एडावेला बाबू

एडावेला बाबू एक मलयाली एक्टर है और उन्होंने साल 1983 में फिल्म इदावेला से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस मूवी के बाद उन्हें उनका स्टेज नाम मिला. अब तक उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

Also Read- Saripodhaa Sanivaaram OTT Release: नानी की एक्शन-थ्रिलर फिल्म इस दिन ओटीटी पर करेगी धमाका, नोट कर लें डेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें