23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mallika Sherawat Birthday: कभी एयर होस्टेस हुआ करती थीं मल्लिका शेरावत, ऐसे रखा ग्लैमर की दुनिया में कदम

Mallika Sherawat Birthday: मर्डर, वेलकम, प्यार के साइड इफेक्ट्स जैसी फिल्मों से मशहूर एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है. आज वह अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं.

Mallika Sherawat Birthday: मर्डर, वेलकम जैसी सुपरहिट फिल्मों से पॉपुलर ऐक्ट्रेस मल्लिका शेरावत आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं. हाल ही में मल्लिका शेरावत राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आई थीं. काफी समय बाद एक्ट्रेस को बड़े पर्दे पर देख फैंस भी काफी खुश थे. मल्लिका ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 की फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ से की थी. इस फिल्म में वह सपोर्टिंग रोल में नजर आई थीं. इसके बाद वह महेश भट्ट की फिल्म मर्डर में भी काम कर चुकी है. इस फिल्म से एक्ट्रेस को काफी पापुलैरिटी हासिल हुई थी. लेकिन आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी की मल्लिका शेरावत ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने से पहले एयर होस्टेस हुआ करती थीं. आज उनके जन्मदिन पर हम उनसे जुड़े ऐसे ही दिलचस्प किस्से आपको बताएंगे.

बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थी मल्लिका

मल्लिका शेरावत का जन्म आज ही के दिन 24 अक्टूबर, 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था. मल्लिका का असली नाम रीमा लांबा है. एक्ट्रेस बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार थीं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से फिलॉसफी की डिग्री कंप्लीट की थी. हालांकि, उन दिनों उनके पिता का सपना था कि मल्लिका आईएएस ऑफिसर बनें, लेकिन मल्लिका का सपना था कि वह एक एक्ट्रेस बनें. इसी वजह से वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सपनों की नगरी मुंबई आ गई थीं.

मल्लिका शेरावत की फिल्में

मल्लिका यहां आकर वह कुछ वक्त तक एयर होस्टेस रही थीं. इसके बाद उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी और एक्ट्रेस बनने की राह पर चल पड़ी. एक्ट्रेस ने अपने करियर में मर्डर, डर्टी पॉलिटिक्स, वेलकम, प्यार के साइड इफेक्ट्स, डबल धमाल, हिस्स जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं हैं. इसके अलावा वह हॉलीवुड फिल्म द मिथ, पॉलिटिक्स ऑफ लव और टाइम रेडर्स में भी काम कर चुकी हैं.

मल्लिका शेरावत की पर्सनल लाइफ

मल्लिका शेरावत के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2000 में करण सिंह गिल से शादी की थी. लेकिन उनकी शादी मुश्किल से दो साल भी नहीं टिक पाई और एक साल में दोनों अलग हो गए.

Also Read: Malaika Arora Birthday: कभी टॉमबॉय बन दादागिरी करती थीं मलाइका, अब ग्लैमर और फिटनेस से चुराती हैं लाखों दिल

Also Read: Parineeti Chopra Birthday: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ में परिणीति थीं मेकर्स की पहली पसंद, इस वजह से ठुकराया ऑफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें