22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरान हाशमी के साथ मल्लिका शेरावत का पहली ही फिल्म में हो गया था झगड़ा, आज भी है बातचीत बंद

इमरान हाशमी के साथ अपनी लड़ाई को "सबसे मजेदार" बताते हुए मल्लिका शेरावत ने कहा था, "सबसे मजेदार इमरान हाशमी के साथ मर्डर के बाद या उसके दौरान था. हम बात नहीं करते थे और अब मुझे लगता है कि यह कितना बचकाना था.

फिल्म मर्डर से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री मल्लिका शेरावत आज बड़े पर्दे से दूर है. लेकिन वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. मर्डर से डेब्यू के बाद एक्ट्रेस रातोंरात सनसनी बनकर उभरी थी. वो फिल्म में इमरान हाशमी के आपोजिट नजर आई थी. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया था और आज तक बातचीत नहीं हुई. ऐसा लगता है कि उन्हें इस बात का पछतावा है. उन्होंने एक इंटरव्यू में इमरान संग अपनी लड़ाई को “गलतफहमी” करार दिया था.

को-स्टार्स मेरे साथ अहंकार की लड़ाई में पड़ जाते थे

द लव लाफ लाइव शो में मंदिरा बेदी के साथ एक इंटरव्यू में मल्लिका ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि कैसे उनके ज्यादातर को-स्टार्स उनके साथ “अहंकार के झगड़े” में पड़ जाते हैं. जब मंदिरा ने मल्लिका के सबसे “सबसे अजीब” झगड़े के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन ज्यादातर को-स्टार्स मेरे साथ अहंकार की लड़ाई में पड़ जाते थे.

मैं किसी की चापलूसी नहीं करती

उन्होंने आगे कहा, मेरे को-स्टार्स मुझसे उम्मीद करते थे, मेल को-स्टार्स जैसे ही सेट पर आते थे तो वो चाहते थे कि मैं बैठी हूं, तो खड़े होकर ‘गुड मॉर्निंग, हाउ आर यू’ कहूं और उनकी तारीफ करूं. यह मेरी पर्सनैलिटी नहीं है, मैं एक हरियाणवी जाट हूं, अगर मुझे मजबूर किया जाता है तो मैं किसी की चापलूसी नहीं करती. मेरी काफी झड़पें हुई हैं.”

हम बात नहीं करते थे

इमरान हाशमी के साथ अपनी लड़ाई को “सबसे मजेदार” बताते हुए उन्होंने कहा था, “सबसे मजेदार इमरान हाशमी के साथ मर्डर के बाद या उसके दौरान था. हम बात नहीं करते थे और अब मुझे लगता है कि यह कितना बचकाना था. मुझे लगता है कि फिल्म के बाद प्रमोशन या कुछ और के दौरान हमें गलतफहमी हुई थी. यह मेरी ओर से भी इतना बचकाना था. मैं भी कम नहीं हूं.”

Also Read: MC Stan ने खोया आपा, इस वजह से फैंस से भिड़ गये रैपर, वायरल वीडियो देख भड़के यूजर्स
इस बात का आज भी है पछतावा

मल्लिका उस लड़ाई को याद कर हंस पड़ती है लेकिन उन्हें इस बात का दुख कि वे अब कॉन्टैक्ट में नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि, “मैंने उसके साथ संपर्क खो दिया और यह वास्तव में दुखद है, क्योंकि वह एक अद्भुत को-स्टार था, क्योंकि वह बहुत मिलनसार और देने वाला है. वह एक अच्छा लड़का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें