Mamta Kulkarni: ऐसा क्या हुआ ममता कुलकर्णी के साथ कि बन गई किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर?
Mamta Kulkarni: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी शुक्रवार को संन्यास की दीक्षा लेकर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई हैं. आइए बताते हैं एक्ट्रेस ने अचानक अध्यात्म का रास्ता क्यों चुना.
Mamta Kulkarni: 90 के दशक की पाॅपुलर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी शुक्रवार को किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बन गई हैं. इस बीच वह गले में रुद्राक्ष और भगवा रंग के वस्त्र में नजर आईं. यहां उन्होंने अपना पिंडदान भी किया. साथ ही अब उनका नाम ममता कुलकर्णी से ममता नंद गिरी हो गया है. ऐसे में लिए आपको बताते हैं कि यूं अचानक अध्यात्म के रास्ते पर चलने का फैसला क्यों किया.
ममता ने महामंडलेश्वर बनने का फैसला क्यों किया?
ममता कुलकर्णी ने अपने महामंडलेश्वर बनने के फैसले के बारे में बात करते हुए कहा, ‘सब महाकाल और आदिशक्ति की इच्छाशक्ति है. मुझे कल ही महामंडलेश्वर बनने का मौका मिला था. मैंने एक दिन का समय लिया सोचने के लिए कि मुझे यह लेना चाहिए या नहीं. जब मुझे पता चला कि किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर में किसी चीज की बंदिश नहीं है. आप स्वतंत्र रह सकते हो. धार्मिक रूप से कुछ भी कर सकते हो. तब निर्णय लिया.
कैसे बनी महामंडलेश्वर?
ममता ने आगे महामंडलेश्वर बनने पर कहा, ‘जैसे ग्रेजुएशन होता है ना, जब आप कॉलेज से निकलते हो, आपने मास्टर किया तो आपको यूनिवर्सिटी से सर्टिफिकेट मिलता है. वैसे ही महामंडलेश्वर सार्टिफिकेट होता है कि आपने 23 साल तक तपस्या की. मेरा यह अवॉर्ड है.
महाकुंभ में कब तक रहेंगी ममता?
ममता कुलकर्णी एक-दो फरवरी तक महाकुंभ में कल्पवास पर रहेंगी और साधना करेंगी.