Mamta Kulkarni: महामंडलेश्वर बनने के लिए ममता कुलकर्णी ने खर्च किए 10 करोड़ रुपए? बोलीं- मेरे आंसू नहीं…

Mamta Kulkarni: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को लेकर एक खबर तेज है कि एक्ट्रेस ने महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ रुपए दिए थे. अब इसपर एक्ट्रेस ने खुद चुप्पी तोड़ी है और पूरी सच्चाई बताई है.

By Sheetal Choubey | February 3, 2025 7:13 PM
an image

Mamta Kulkarni: 90 के दशक में दर्शकों के दिलों पर अपनी आदाओं से राज करने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने की उपाधि स्वीकार की थी, जिसके बाद कई विवादों की वजह से उन्हें पद से निष्कासित कर दिया गया था. अब उन्हें लेकर इंडस्ट्री में एक खबर तेज है कि उन्होंने महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ रुपए खर्च किये थे. इसपर एक्ट्रेस ने खुद चुप्पी तोड़ी है और पूरी बात बताई है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

Mamta kulkarni

महामंडलेश्वर बनने के लिए दिए 10 करोड़

ममता कुलकर्णी ने अब ग्लैमर की दुनिया को छोड़ अध्यात्म का रास्ता अपना लिया है. एक्ट्रेस को कई विवादों के बाद हाल ही महामंडलेश्वर के पद से हटा दिया गया. अब उनपर यह आरोप है कि उन्होंने इस पद के लिए 10 करोड़ रुपए दिए थे. इसपर एक्ट्रेस ने ‘आपकी अदालत’ शो में बातचीत करते हुए बताया कि यह सारे आरोप गलत हैं और उनके पास बिलकुल पैसे नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरे पास 10 करोड़ क्या, 1 करोड़ भी नहीं हैं. सरकार ने मेरे बैंक अकाउंट सीज कर दिए हैं. आपको मालूम नहीं है मैं किस तरह से रह रही हूं. मेरे पास पैसे नहीं हैं. यूं ही मेरे आंसू नहीं निकलते हैं. मैंने काफी त्याग किया है. किसी से 2 लाख उधार लिए, क्योंकि गुरुजी को दक्षिणा देनी होती है. ममता ने बताया कि उनके तीन अपार्टमेंट जर्जर हालत में हैं, उनमें दीमक लग गए हैं. क्योंकि वे पिछले 23 साल से बंद पड़े थे.’

23 साल बाद भारत लौटने पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?

Mamta kulkarni

ममता कुलकर्णी ने 23 साल बाद भारत लौटने पर कहा, ‘मैं 23 साल तक इंडिया नहीं आई थी. मैंने संकल्प लिया था जिसने मुझपर आरोप लगाया वो पहले कोर्ट केस पहले खत्म होना चाहिए. तभी मैं हिंदुस्तान में पैर रखूंगी. पब्लिसिटी के लिए ममता कुलकर्णी का नाम केस में डाला गया. मैंने 23 साल तप किया है. 3-3 महीने अन्न त्यागा था. मैंने हठ योग का पालन कर आदिशक्ति को मेरे सामने आने के लिए विवश किया था. मैंने आदिशक्ति को कहा जब तक तू नहीं आएगी, अन्न नहीं खाऊंगी. 5 दिन मैं बिना पानी के रही. 15वें दिन भगवती के दर्शन हुए.’

यह भी पढ़े: ममता कुलकर्णी ने किया मंत्र उच्चारण, सुनकर चौंक जाएंगे आप, देखें Video

Exit mobile version