Mamta Kulkarni: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी साल 2025 की शुरुआत से ही जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस ने बीते दिन ग्लैमर की दुनिया को छोड़कर आध्यात्म का रास्ता अपना लिया. साथ ही वह महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर भी बनी. हालांकि, भारी विवाद के बाद उन्होंने इस पद से हटा दिया था. इसी बीच उनका एक पुराण बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘रेखा-श्रीदेवी तो कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं, असली ब्यूटी मैं हूं’. अब इस बयान पर सालों बाद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
‘रेखा-श्रीदेवी तो कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं…’
ममता कुलकर्णी अपनी खूबसूरती और फिल्मों के अलावा कई विवादों की वजह से भी लाइमलाइट में रहती हैं. इन्हीं विवादों में एक्ट्रेस को एक बयान वो भी है, जो उन्होंने एवरग्रीन ब्यूटी रेखा और बॉलीवुड की चांदनी यानी श्रीदेवी के लिए कहा था कि रेखा और श्रीदेवी तो कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं, असली ब्यूटी मैं हूं. अब उन्होंने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा, ‘उस वक्त सिने ब्लिट्स नाम की मैग्जीन आती थी. एक पत्रकार थे, जिनका मैं नाम नहीं लेना चाहती. उनकी उन एक्ट्रेस के साथ बनती नहीं थी. जब वह सीधा-सीधा नहीं कह सके तो उन्होंने लिखा कि ममता ने कहा कि रेखा खराब एक्ट्रेस हैं.’ ये जैसे ही मुझे पता चला, तो मैंने फटाफट से रेखा जी को फोन किया और कहा कि रेखा जी 5 दिन बाद सिने ब्लिट्स में मेरा इंटरव्यू आने वाला है और उसमें जो भी लिखा है, वो मैंने नहीं कहा है, वो लाइंस मेरी नहीं हैं.’
नहीं बनना चाहती थीं महामंडलेश्वर
ममता कुलकर्णी ने अपने साध्वी बनने के सफर के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने बीते 23 साल से एक भी एडल्ट फिल्में नहीं देखी हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह कभी महामंडलेश्वर नहीं बनना चाहती थीं, लेकिन किन्नर अखाड़े की आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के दबाव में आकर उन्होंने इस पद को संभालने के लिए हामी भरी थी.