Mamta Kulkarni Video: ममता कुलकर्णी ने विवादों के बीच महामंडलेश्वर के पद से दिया इस्तीफा, बोलीं- मैं बचपन से ही साध्वी…
Mamta Kulkarni Video: पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने एक वीडियो शेयर कर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा देने की जानकारी साझा की है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-design-28-1024x683.jpg)
Mamta Kulkarni Video: बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को बीते दिनों किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाया गया था, जिसके बाद उन्होंने प्रयागराज के महाकुंभ मेले में अपना पिंडदान भी किया. हालांकि, महामंडलेश्वर बनते ही उन्हें कई विवादों और सवालों का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब उन्होंने एक वीडियो शेयर कर महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा देने की जानकारी साझा की है. उन्होंने इस वीडियो में कहा, ‘मैं महामंडलेश्वर यामाई ममता नंदगिरी, मैं इस पोस्ट से इस्तीफा दे रही हूं. किन्नर अखाड़े या दो अखाड़ों में मेरे महामंडलेश्वर के पद को लेकर काफी समस्याएं हो रही हैं. मैं पिछले 25 साल से साध्वी थी और साध्वी ही रहूंगी. यह मुझे महामंडलेश्वर का जो एक सम्मान दिया गया था, वो ऐसा सम्मान होता है, जिसने करीब 25 साल स्विमिंग की हो, उसे कहा जाए कि अब जो बच्चे आएंगे, उन्हें स्विमिंग की जानकारी देना. लेकिन, इस पर बहुतों को आपत्ति हो गई.’
ममता कुलकर्णी- फिल्मों-मेकअप से कौन दूर रहता है?
ममता ने फिल्मों से दूर रहने पर कहा, ‘मैं काफी वक्त तक बॉलीवुड से दूर रही हूं. मैंने 25 साल से फिल्मी दुनिया छोड़ी हुई है. नहीं, तो फिल्मों से, मेकअप से इतना दूर कौन रहता है? मेरी काफी चीजों को लेकर लोगों के सवाल हैं, प्रतिक्रियाएं हैं. मैंने देखा कि मेरे महामंडलेश्वर होने से शंकराचार्य से लेकर काफी लोगों को आपत्ति है.’
’25 साल मैंने घोर तपस्या…’
ममता कुलकर्णी ने आगे कहा, ‘मेरे जो गुरू हैं, जिनके सानिध्य में मैंने घोर तपस्या की है, उनका नाम है चैतन्य गगनगिरी महाराज. वे सिद्ध महापुरुष थे. उनकी बराबरी में कोई मुझे नहीं दिखता मैंने उनके सामने 25 साल तप किया है. मुझे कहीं कैलाश जाने, मानसरोवर जाने की जरूरत नहीं. सब ब्रह्मांड मेरे सामने हैं. 25 साल मैंने घोर तपस्या की है. लेकिन, आज सबको आपत्ति हो गई है. हिमांगी हों या कोई भी, उनके बारे में मैं नहीं बोलूंगी ज्यादा. मैं बस यही कहूंगी कि मैंने कुछ नहीं किया. यह सब चंडी है, जिनकी मैंने घोर आराधना की है. अब वही हैं, जो मुझे संकेत दे रही हैं कि मुझे इससे बाहर निकलना चाहिए’.