Mani Ratnam: शाहरुख-काजोल के साथ मणिरत्नम ने क्यों नहीं बनाई ‘अलाई पयूथे’? 24 साल बाद बताई पूरी सच्चाई

Mani Ratnam: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता मणिरत्नम ने शनिवार को ‘अलाई पयूथे’ के बारे में बताया कि वह शाहरुख और काजल को फिल्म में कास्ट करना चाहते थे. हालांकि, फिर फिल्म के क्लाइमेक्स की वजह से उन्होंने इस पर विचार छोड़ दिया था.

By Sheetal Choubey | January 26, 2025 7:25 PM
an image

Mani Ratnam: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्माता मणिरत्नम की तमिल रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म ‘अलाई पयूथे’ में आर. माधवन और शालिनी मुख्य भूमिकाओं में थे. हालांकि, अब 24 साल बाद मणिरत्नम ने इस बात का खुलासा किया है कि वह इस फिल्म को सुपरस्टार शाहरुख खान और काजोल के साथ बनाना चाहते थे, लेकिन फिल्म का क्लाइमेक्स न समझ आने विचार को छोड़ दिया था. इसके बाद उन्हें अपनी ही साल 1998 में आई फिल्म ‘दिल से’ के निर्माण के दौरान ‘अलाई पयूथे’ का क्लाइमेक्स मिला था, जिसके बाद फिल्म के लीड रोल्स बदल गए थे. ऐसे में आइए बताते हैं कि उन्होंने आगे क्या कुछ कहा है.

शाहरुख-काजोल को कास्ट करना चाहते थे मणिरत्नम

मणिरत्नम ने शनिवार को ‘जी5ए रेट्रोस्पेक्टिव’ के मंच पर अपनी फिल्म ‘अलाई पयूथे’ के बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने शाहरुख के साथ ‘अलाई पयूथे’ बनाने की योजना बनाई थी. मैं शाहरुख और काजोल के साथ इसे बनाना चाहता था और मैंने उन्हें कहानी सुनाई और उन्होंने सहमति भी जता दी थी, लेकिन मैं कहानी का क्लाइमेक्स नहीं समझ पा रहा था.

यह भी पढें: Kapil Sharma: कपिल शर्मा ने शुरू की अपनी डेब्यू फिल्म के सीक्वल की शूटिंग, डिटेल्स पढ़े

कैसे मिला ‘अलाई पयूथे’ का क्लाइमेक्स?

मणिरत्नम ने आगे बताया कि उन्हें साल 1998 में आई अपनी फिल्म ‘दिल से’ के निर्माण के दौरान ‘अलाई पयूथे’ का क्लाइमेक्स मिला था. उन्होंने कहा, “जब मैं ‘दिल से’ खत्म कर रहा था, तो मैं इस समस्या को हल कर सका और मैं अभी भी फिल्म करने में दिलचस्पी रखता था.”

‘अलाई पयूथे’ का हिंदी वर्जन

‘अलाई पयूथे’ का हिंदी वर्जन फिल्म ‘साथिया’ है, जिसका निर्देशन शाद अली ने किया था और फिल्म में विवेक ओबेरॉय और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.

यह भी पढें: Akshay Kumar: बॉलीवुड में क्या बड़ा बदलाव लाना चाहते हैं अक्षय कुमार? स्काई फोर्स बोले- हम एक परिवार…

Exit mobile version