profilePicture

मनोज बाजपेयी ने ऋतिक रोशन की वजह से छोड़ा डांस करने का सपना! The Family Man एक्टर ने किया बड़ा खुलासा

मनोज बाजपेयी ने बताया कि उन्होंन जब ऋतिक रोशन को डांस करता देखा तो उन्होंने अपना डांसर बनने का सपना छोड़ दिया. उन्होंने कहा, चूंकि मैं थिएटर से हूं, इसलिए वहां एक शर्त हुआ करता था कि एक कलाकार को पता होना चाहिए कि कैसे गाना है.

By Divya Keshri | February 28, 2023 7:09 PM
an image

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) एक दमदार एक्टर है. मनोज ने हर बार अपनी एक्टिंग से साबित किया है कि वो हर रोल को बखूबी निभा सकते है. हाल ही में उनकी मूवी ‘गुलमोहर’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें वो शर्मिला टैगोर के बेटे बने है. एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि वो वह एक प्रशिक्षित डांसर है, लेकिन उन्होंने एक वजह से डांसर बनने का सपना छोड़ दिया था.

मनोज बाजपेयी इस वजह से नहीं बने डांसर

मनोज बाजपेयी ने बताया कि उन्होंन जब ऋतिक रोशन को डांस करता देखा तो उन्होंने अपना डांसर बनने का सपना छोड़ दिया. एक चैट शो कर्ली टेल्स में उन्होंने अपने थियेटर दिनों की बात की. उन्होंने कहा, चूंकि मैं थिएटर से हूं, इसलिए वहां एक शर्त हुआ करता था कि एक कलाकार को पता होना चाहिए कि कैसे गाना है. भले ही आप फ्रंटलाइन गायक ना बनें, आपको कम से कम एक कोरस गायक होना चाहिए. हां, मैं नाचता भी था.

मैंने ऋतिक को देखा तो…

मनोज बाजपेयी ने कहा, मैं छऊ डांस में प्रशिक्षित हूं लेकिन जब ऋतिक आया ना. मैंने ऋतिक को देखा तो मैंने कहा आज के बाद डांसिंग का ख्वाब बन्द क्योंकि अब ये नहीं सीख सकता मैं. फिल्म सत्या के लोकप्रिय गीत सपनों में मिलती है में अपने डांस परफॉर्मेस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऋतिक के शुरुआत से पहले उन्हें जो भी डांस करना था, वह कर चुके थे.

Also Read: जब रेखा के लिए अमिताभ बच्चन ने कर दी थी एक शख्स की पिटाई, वजह जान हो जाएंगे हैरान!
जानें कब रिलीज होगी द फैमिली मैन सीजन 3?

राहुल चित्तेला द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म गुलमोहर में अमोल पालेकर, एक्ट्रेस सिमरन, सूरज शर्मा, कावेरी सेठ और उत्सव झा हैं. गुलमोहर 3 मार्च 2023 को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी. वहीं, एक्टर द फैमिली मैन सीजन 3 को लेकर चर्चा में है. कुछ समय पहले एक्टर ने अपनी फैमिली के साथ एक वीडियो पोस्ट कर लिखा था, फैमिली के साथ आ रहा हूं, स्वागत नहीं करोगे हमारा? हालांकि डेट अभी रिवील नहीं हुआ है. बता दें कि इसका दोनों सीजन काफी हिट हुआ था.

Next Article

Exit mobile version