Marco Box Office Collection Day 17: 17वें दिन मार्को ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया भौकाल, जानें अब तक कमा लिए कितने पैसे
Marco Box Office Collection Day 17: फिल्म मार्को ने तीसरे वीक तगड़ी कमाई की. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. चलिए आपको टोटल कलेक्शन बताते हैं.
Marco Box Office Collection Day 17: उन्नी मुकुंदन की मलयालम फिल्म मार्को का जादू बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की तारीफ दर्शक कर रहे हैं. फिल्म को मलयालम के साथ-साथ हिंदी में भी मेकर्स ने रिलीज किया है. हिंदी-डब वर्जन ने धीमी शुरुआत की और अब इसके कलेक्शन में इजाफा हुआ है. जबकि ओरिजिनल मलयालम वर्जन ने रिलीज के दिन से ही दर्शकों को इम्प्रेस किया है. फिल्म ने बारोज को काफी पीछे छोड़ दिया है और इसे रिलीज हुए 17 दिन हो गए. टोटल कलेक्शन आपको बताते हैं.
मार्को ने दुनियाभर में कमाए 100 करोड़ रुपये
फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, उन्नी मुकुंदन की मार्को ने संडे को सभी भाषाओं में 3 करोड़ रुपये की कमाई की. अबतक मूवी ने 51.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. मेकर्स ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को बताया कि दुनियाभर में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ले लिया है.
मार्को ने 17वें दिन की इतनी कमाई
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 1- 4.3 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 2- 4.65 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 3- 5.2 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 4- 3.9 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 5- 3.5 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 6- 3.5 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 7- 2.55 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 8- 2.3 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 9- 2.7 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 10- 3.1 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 11- 1.6 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 12- 1.35 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 13- 3.4 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 14- 1.85करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 15- 2.1 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 16- 2.75 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 17- 3 करोड़ रुपये
टोटल कलेक्शन- 51.75 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें- Marco movie:एक्टर कबीर सिंह दुहान ने बताया उस सीन के बाद 4-5 दिनों तक सो नहीं पाया
यह भी पढ़ें- Marco Box Office Collection Day 16: उन्नी मुकुंदन का एक्शन अवतार बॉक्स ऑफिस पर मचा रहा तहलका, जानें अब तक का कलेक्शन