Marco Box Office Collection Day 25: उन्नी मुकुंदन की मार्को का 25वें दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल है? जानें टोटल कलेक्शन
Marco Box Office Collection Day 25: उन्नी मुकुंदन अभिनीत मार्को को रिलीज हुए 25 दिन हो गए हैं. एक्शन फिल्म मार्को को दर्शकों से अच्छे रिव्यूज मिले हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन कितना हो या है, आपको बताते हैं.
Marco Box Office Collection Day 25: उन्नी मुकुंदन अभिनीत मलयालम फिल्म मार्को 2024 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया. हनीफ अदेनी की ओर से निर्देशित एक्शन फिल्म ने रिलीज के साथ ही दर्शकों को ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. फिल्म में खूब सारा एक्शन सीन लोगों को देखने मिला. क्रिसमस से ठीक पहले 20 दिसंबर को फिल्म ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी. मार्को अब वैश्विक स्तर पर 2024 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म है.
जानें मार्को का डे वाइज कलेक्शन
सैकनिल्क वेबसाइट के अनुसार, ‘मार्को’ ने अपने रिलीज के 25वें दिन 13 लाख रुपये का कलेक्शन किया. भारत में फिल्म ने टोटल कलेक्शन 59.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 1- 4.3 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 2- 4.65 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 3- 5.2 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 4- 3.9 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 5- 3.5 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 6- 3.5 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 7- 2.55 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 8- 2.3 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 9- 2.7 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 10- 3.1 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 11- 1.6 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 12- 1.35 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 13- 3.4 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 14- 1.85 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 15- 2.1 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 16- 2.75 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 17- 3.1 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 18- 1.4 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 19- 1.35 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 20- 1.3 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 21- 1.15 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 22- 0.4 करोड़ रुपये
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 24- 0.7 लाख
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 25- 0.75 लाख
- मार्को बॉक्स ऑफिस डे 25- 13 लाख
फिल्म का टोटल कलेक्शन- 59.2 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें- Marco movie:एक्टर कबीर सिंह दुहान ने बताया उस सीन के बाद 4-5 दिनों तक सो नहीं पाया