Marco OTT Release: उन्नी मुकुंदन स्टारर मूवी मार्को 20 दिसंबर, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी.फिल्म ने देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में कमाल कर दिया. फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से काफी सराहना मिली और मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई की. मार्को अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ए रेटेड मलयालम फिल्म बन गई है. हालांकि ए रेटेड फिल्म होने के बाद भी इसने 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. उन्नी मुकुंदन ने मूवी में जबरदस्त एक्टिंग की है और काफी स्मार्ट लगे हैं. इसमें जगदीश, सिद्दीकी, कबीर दुहान सिंह, एंसन पॉल ने भी काम किया हैं. अब मूवी ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
सोनी लिव पर रिलीज होगी मार्को
ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव ने अपने इंस्टाग्राम पर मार्को को लेकर घोषणा की. फिल्म का पोस्टर शेयर कर उन्होंने लिखा, मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर आपके सामने आ रही है. मार्को के साथ रोमांच के चरम पर पहुंचने के लिए तैयार हो जाइए. पोस्टर में बताया गया कि दर्शक 14 फरवरी से सोनी लिव पर फिल्म देख पाएंगे. फिल्म हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु, तमिल भाषा में ओटीटी पर रिलीज होगी. हिंदी भाषा में देखने के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा. पोस्टर पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, वैलेंटाइन डे पर बहेगी खून की नदियां. एक यूजर ने लिखा, अब आएगा मजा. एक यूजर ने लिखा, भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर. एक यूजर ने लिखा, कृपया मार्को का अनकट संस्करण जारी करें.
इस एक्ट्रेस ने की थी मार्को की तारीफ
हनीफ अदेनी की ओर से निर्देशित और लिखित फिल्म मार्को का बजट करीब 30 करोड़ रुपये था. एक्ट्रेस शिवादा ने फिल्म की सराहना की थी और इसकी सफलता की भी तारीफ की. उन्होंने निर्देशक के काम की प्रशंसा की और फिल्म में प्रभावशाली स्टंट सीक्वेंस को लेकर कहा था कि इसे देखकर वह हैरान हो गई थी.
यह भी पढ़ें- Deva Box Office Day 1: ओपनिंग डे पर शाहिद कपूर की देवा हिट हुई या फ्लॉप, यहां जानें पहले दिन कितनी हुई कमाई
यह भी पढ़ें- Deva Review: वायलेंट लुक में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिखे शाहिद कपूर, देवा देखने से पहले पढ़ें रिएक्शन