Mardaani 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय बनकर लौटने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस 5 साल बाद खाखी वर्दी में अपने मर्दानी वाले अवतार में मुजरिमों पर धाक जमाते नजर आएंगी. आज 13 दिसंबर, 2024 को रानी मुखर्जी की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी ‘मर्दानी’ की तीसरी किस्त का ऐलान हो गया है. फिल्म के निर्देशन की कमान अभिराज मीनावाला संभालेंगे. तो वहीं, इसका निर्माण यश राज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं तो आइए बताते हैं फिल्म कब रिलीज होगी.
यहां देखें फिल्म का नया पोस्टर-
मर्दानी 3 की अन्नोउंसमेंट
रानी मुखर्जी की नई फिल्म की अन्नोउंसमेंट यश राज फिल्म्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्टर शेयर करते हुए की है. पोस्टर को शेयर करते हुए निचे कैप्शन लिखा है, ‘इंतजार आखिर खत्म हुआ! रानी मखर्जी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में ‘मर्दानी 3′ में वापसी कर रही हैं’.
‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी की तीनो किस्त
‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी की पहली किस्त साल 2014 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था. वहीं, इसकी अगली किस्त साल 2019 में आई थी. ने भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की, जिसके बाद फैंस इसकी तीसरी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो आज खत्म हो गया है. मर्दानी 3 का प्री-प्रोडक्शन का काम भी शुरू हो गया है. मालूम हो कि एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में नजर आई थीं. हालांकि, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था, लेकिन दर्शकों ने रानी मुखर्जी के एक्टिंग की बहुत तारीफ की थी.
Also Read: Coolie: रजनीकांत की फिल्म की शूटिंग शुरू, आमिर खान, रेबा मोनिका और कई बड़े स्टार्स एक साथ आएंगे नजर