Mawra Hocane: शादी के बंधन में बंधी ‘सनम तेरी कसम’ फेम मावरा हुसैन, पति अमीर संग किया रोमांटिक पोज
Mawra Hocane: पॉपुलर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन ने बीते दिन 5 फरवरी, 2025 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अमीर गिलानी से शादी की है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर साझा की है.
Mawra Hocane: ‘सनम तेरी कसम’ फेम पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन अब शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अमीर गिलानी के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत कर दी है. एक्ट्रेस ने शादी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह अमीर के साथ रोमांटिक पोज देते हुए नजर आई हैं. इन तस्वीरों पर बॉलीवुड सेलेब्स समेत फैंस ने खूब लुटाया है.
यहां देखें खूबसूरत तस्वीरें-
‘मावरा अमीर हो गई’ हैशटैग ने खींचा ध्यान
मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन बीते दिन 5 फरवरी, 2025 को अपने लंबे समय के ब्वॉयफ्रेंड अमीर गिलानी से निकाह किया. इस खास पल की तस्वीरें उन्होंन अपने आधिकारिक सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्पेशल नोट के साथ साझा किया. उन्होंने इन तस्वीरों के नीचे कैप्शन में लिखा, ‘अराजकता के बीच, मैंने तुम्हें पा लिया. बिस्मिल्लाह.’ इसके साथ ही उन्होंने MawraAmeerHoGayi का हैशटेग भी लिखा, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
एक साथ कर चुके हैं स्क्रीन शेयर
मावरा और अमीर रियल लाइफ पार्टनर बनने से पहले रील लाइफ में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने साल 2020 में ‘सबात’ नाम के सीरियल में एक साथ स्क्रीन शेयर किया था. इसके बाद वह साल 2023 में पाकिस्तानी ड्रामा ‘नीम’ में एक साथ दिखे थे. इस ड्रामा में उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
सनम तेरी कसम री-रिलीज
मावरा हुसैन हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ 7 फरवरी, 2025 को एक बार फिर प्यार लाने सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का निर्देशन राधिका राव और विनय साप्रू ने किया है.
यह भी पढ़े: OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर आएगा एंटरटेनमेंट का सैलाब, स्ट्रीम होगी धांसू फिल्में-सीरीज