Meena Kumari Death Anniversary: क्यों मीना कुमारी अपना बायां हाथ कैमरे के सामने छिपाती थीं?वजह जान चौंक जाएंगे

Meena Kumari Death Anniversary: ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी ने पाकीजा, साहेब बीवी और गुलाम जैसी मूवीज बॉलीवुड को दिया है. उनसे जुड़ी कई किस्से है, जिसमें एक है कि वो शूटिंग के दौरान अक्सर अपना बायां हाथ छुपाती थी.

By Divya Keshri | March 31, 2023 1:58 PM
an image

Meena Kumari Death Anniversary: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मीना कुमारी (Meena Kumari) अपने जामने की टॉप एक्ट्रेस थी. मीना कुमारी का नाम भारतीय सिनेमा के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में होती है. आज उनकी डेथ एनिवर्सरी है. ऐसे में फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर याद कर रहे है और उनकी तसवीरें शेयर कर रहे है. आज आपको हम उनसे जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताते है, जिसे शायद ही आप जानते होंगे.

मीना कुमारी का हुआ था एक्सीडेंट

ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी ने पाकीजा, साहेब बीवी और गुलाम जैसी मूवीज बॉलीवुड को दिया है. उनसे जुड़ी कई किस्से है, जिसमें एक है कि वो शूटिंग के दौरान अक्सर अपना बायां हाथ छुपाती थी. एक इंटरव्यू में कमाल अमरोही के बेटे ताजदार अमरोही ने इसके पीछे की वजह बताई थी. 21 मई, 1951 को एक्ट्रेस महाबलेश्वर से मुंबई लौट रही थीं, तब उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था.

इस वजह से उंगली छिपाती थी एक्ट्रेस

मीना कुमारी इस कार दुर्घटना में घायल हो गई थी और उनके बायें हाथ की छोटी उंगली टूट गई. जिसके कारण उनकी उंगली का आकार बदल गया. ताजदार अमरोही के अनुसार, यही कारण था कि वो शूटिंग के दौरान अपना बायां हाथ कैमरे से छिपाकर रखती थी. बता दें कि अधिक शराब पीने के कारण अंतत: 31 मार्च 1972 में मीना कुमारी का देहांत हो गया.

मीना कुमारी की पर्सनल लाइफ

मीना कुमारी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी मुलाकात 1951 में कमाल अमरोही से हुई थी. उसी दौरान मीना कुमारी के कार का एक्सीडेंट हुआ था, तब कमाल साहब ने मीना कुमारी का बहुत ख्याल रखा था. इस दौरान दोनों करीब आ गये. 1952 में मीना कुमारी और कमाल अमरोही ने गुपचुप तरीके से निकाह कर लिया. कमाल, मीना से 16 साल बड़े थे और पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता थे.

Exit mobile version