Mere Husband Ki Biwi OTT Release: अर्जुन और भूमि की रॉम-कॉम इस OTT पर देगी दस्तक, जानें स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म

Mere Husband Ki Biwi OTT Release: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत की अपकमिंग फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का नया पोस्टर सामने आया है. इसी के साथ फिल्म के ओटीटी रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है.

By Sheetal Choubey | February 1, 2025 10:22 AM

Mere Husband Ki Biwi OTT Release: अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ में खलनायिकी से दर्शकों के रोंगटे खड़े करने वाले बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अब एक नहीं, बल्कि दो-दो हसीनाओं से इश्क फरमाते हुए नजर आएंगे. अभी हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का नया पोस्टर जारी हुआ है. इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं फिल्म की पूरी डिटेल.

यहां देखें फिल्म का पोस्टर-

मेरे हस्बैंड की बीवी का नया पोस्टर

अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत और भूमि पेडनेकर की ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म की अनाउंसमेंट जनवरी के शुरुआत में एक प्रोमो जारी कर की गई थी, जिसमें 2 फीमेल शूज के बीच एक मेल शूज है. इस प्रोमो को देख मालूम पड़ता है कि फिल्म की कहानी एक लव ट्रायंगल के इर्द-गिर्द घूमती है. अब फिल्म का एक नया पोस्टर सामने, जिसमें फिल्म की लीड एक्ट्रेस रकुल और भूमि घोड़े पर सवार हैं और बीच में खड़े अर्जुन कपूर को दुप्पटे से खींच रही हैं. इसके नीचे कैप्शन में लिखा, ‘खेंचो… और खेंचो!!! शराफत की यही सजा तो होती है… कलेश हो या क्लैश, फसता तो मुझ जैसा आम आदमी है.’ कुल मिलाकर फिल्म के पोस्टर को देख मालूम पड़ता है कि यह काफी एंटेरटिनिंग होगी.

कब और कहां स्ट्रीम होगी मेरे हस्बैंड की बीवी?

मेरे हसबैंड की बीवी एक रोम-कॉम ड्रामा है, जो 21 फरवरी, 2025 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. फिल्म की कहानी दो लड़कियों के बीच फंसे हुए अर्जुन पर केंद्रित है, जिसका निर्देशन मुदस्सर अजीज कर रहे हैं. वहीं, फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट, पीवीआर पिक्चर्स और जस्ट म्यूजिक के बैनर तले तैयार किया जा रहा है.

यह भी पढ़े: Marco OTT Release: उन्नी मुकुंदन की फिल्म मार्को इस ओटीटी पर हो रही रिलीज, नोट कर लें डेट

Next Article

Exit mobile version