25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Merry Christmas Trailer Review: सस्पेंस से भरा है कैटरीना कैफ की फिल्म का ट्रेलर, यूजर्स बोले- एक राक्षस…

फिल्म 'मेरी क्रिसमस' थ्रिलर निर्देशन बदलापुर और अंधाधुन फेम श्रीराम राघवन ने किया गया है. इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है और इसपर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. इसमें संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद है. आपको बताते है कि यूजर्स को कैसी लगी ये ट्रेलर.

Merry Christmas Trailer Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ का ट्रेलर एक लंबे इंतजार के बाद जारी कर दिया गया है. 140 सेकंड का ट्रेलर देखकर फैंस के मन में अलग-अलग ख्याल आ रहे हैं. रेट्रो सीन के साथ फिल्म में सिनेमा, कार्निवल, खिलौने, रंग लाल और अन्य क्रिसमस से संबंधित चीजों पर फोकस करता है. आगामी थ्रिलर का निर्देशन बदलापुर और अंधाधुन फेम श्रीराम राघवन ने किया गया है. हिंदी वर्जन में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद भी हैं. वहीं, इसके तमिल वर्जन में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, कविन जय बाबू और राजेश विलियम्स हैं. फिल्म में राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर का कैमियो रोल है. ट्रेलर देखकर फैंस इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. चलिए आपको बताते है कि यूजर्स को कैसी लगा ट्रेलर.

‘मेरी क्रिसमस’ का ट्रेलर

‘मेरी क्रिसमस’ के ट्रेलर की शुरूआत क्रिसमस की पूर्व संध्या से होती है, जिसमें कैटरीना का सामना विजय सेतुपति से होता है और वह मजाक में सवाल करती है कि क्या वह अकेला है या क्या उसने उसे देखते ही अपनी शादी की अंगूठी चुपचाप उतार दी थी. जिसके बाद कई क्लिप्स सामने आते है, जो फैंस के दिमाग में कई सवाल जागाते है. यह कहानी एक रात के दौरान एक दिलचस्प और रहस्यपूर्ण डार्क थ्रिलर की तरह सामने आती है. ट्रेलर का अंत विजय द्वारा एक डायलॉग से होती है, जिसमें वो कहते है, “और फिर एक भयानक राक्षस मां और बेटी दोनों को उठा के लेके गया.” उस समय थिएटर में कैटरीना और उसकी बच्ची बैठी होती है और विजय के वो कहने के बाद दोनों गायब हो जाते है.

यूजर्स के रिएक्शन

‘मेरी क्रिसमस’ के ट्रेलर को एक्स पर अलग-अलग रिव्यूज मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मेरी क्रिसमस ट्रेलर वास्तव में दिलचस्प है. मुझे श्रीराम राघवन सिनेमा की अव्यवस्था बिल्कुल पसंद है. विजय सेतुपति को हिंदी में अब तक की सबसे बेहतरीन भूमिका मिली है. एक अन्य यूजर ने लिखा, जब तक मैंने तमिल ट्रेलर नहीं देखा, मुझे लगा कि हिंदी में मैरी क्रिसमस ट्रेलर पिछले कुछ समय में देखा गया सबसे अच्छा ट्रेलर है; श्रीराम राघवन एक प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं. वह जानते हैं कि दर्शकों को कैसे बांधना और आकर्षित करना है. एक यूजर ने लिखा, हर जगह कैटरीना का नाम. बहुत प्रभावित और बहुत गौरवान्वित. एक यूजर ने कहा, एक भयानक राक्षस मां वाला डायलॉग जबरदस्त है.

विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ की तारीफ की

वहीं, विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैटरीना कैफ के फिल्म मेरी क्रिसमस की तारीफ की है. उन्होंने लिखा, सर्वश्रेष्ठ कट ट्रेलरों में से एक! जीनियस श्रीराम राघवन के इस जेम के लिए इंतजार नहीं कर सकता! उन्होंने कैटरीना को टैग करते हुए किस और हार्ज इमोजी बनाया है. उन्होंने विजय, संजय कपूर, रमेश को भी टैग किया. बता दें कि फिल्म 12 जनवरी 2024 को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है. बता दें कि विक्की इस समय डंकी को लेकर चर्चा है, जो आज रिलीज हो गई है.

Also Read: Tiger 3 Cast Fees: कैटरीना कैफ से 10 गुना ज्यादा है सलमान खान की फीस, बाकी स्टारकास्ट का सुनकर तो चौंक जाएंगे

पिछली बार टाइगर 3 में नजर आई थी कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ पिछली बार फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान के अपोजिट नजर आई थी. फिल्म में अपने किरदार जोया को लेकर एक्ट्रेस ने कहा था, “जोया वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली महिला जासूस है और मुझे उनके जैसा किरदार पाकर बहुत गर्व है. वह उग्र है, वह साहसी है, वह पूरी तरह से समर्पित है, वह वफादार है, वह सुरक्षात्मक है, सबसे बढ़कर वह हर समय मानवता के लिए खड़ी रहती है.”

पठान में विलने बने थे विजय सेतुपति

विजय सेतुपति साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक है और वो पिछली बार फिल्म जवान में नजर आए थे. जवान में शाहरुख खान और नयनतारा मुख्य भूमिका में थे और वो एक विलेन के रोल में दिखे थे. शाहरुख ने एक ट्वीट में बताया था कि उन्हें विजय के साथ काम करने पर कितना गर्व है. उन्होंने लिखा था, “सर आपके साथ काम करना सम्मान की बात है. सेट पर मुझे थोड़ी सी तमिल सिखाने और स्वादिष्ट भोजन देने के लिए धन्यवाद. लव यू नानबा!”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें