‘ये गधे नजर नहीं आते?’ Ranveer Allahbadia के विवादित कमेंट पर मीका सिंह बोले- ‘हमें तो नोटिस आ जाता है’

Mika Singh on Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया मामले पर अब सिंगर मीका सिंह का रिएक्शन आया है. उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट कर कहा, इनको रोक लगाने के लिए कोई ना कोई चाहिए. मुझे गुस्सा होता है जब मेरा या दिलजीत दोसांझ का कोई शो होता है.

By Divya Keshri | February 12, 2025 11:25 AM
an image

Mika Singh on Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ पर अपनी हालिया टिप्पणी की वजह से काफी ट्रोल किया जा रहा है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद पर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को 17 फरवरी को तलब किया है. मनोज बाजपेयी, मुकेश खन्ना, इम्तियाज अली सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रणवीर के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अब मीका सिंह ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा, “मैंने भी ये एपिसोड देखा है. बहुत ही वाहियात, बहुत ही अजीबो-किस्म के गलियां दे रहे हैं. कुछ भी बोल रहे हैं. मुझे यकीन है कि उनके फैन काफी होंगे. हां तो ये शो सिर्फ उनके लिए ही हो जिनको वो शो पसंद है. इनको रोक लगाने के लिए कोई ना कोई चाहिए. मुझे गुस्सा होता है जब मेरा या दिलजीत दोसांझ का कोई शो होता है. बहुत सारे देश के रक्षा करने के लिए लोग आ जाते हैं. शराब पर गाना मत गाओ पब्लिक शो में ये मत करो वो मत करो. तुम लोगों को ये गधे लोग नजर नहीं आते? क्या तुम्हारा फर्ज नहीं बनता जैसे गायकों को या मशहूर हस्तियों को नोटिस भेज देते हो. तो क्या आप गधे को नहीं रोक सकते? जो इतने समय से बकवास कर रहे हैं? आप लोगों का ये फर्ज बनता है.

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद से नहीं हैं रणवीर इलाहाबादिया, इस वजह से सरनेम में लगाते हैं ‘इलाहाबादिया’, जानें यूट्यूबर का पाकिस्तानी कनेक्शन

यह भी पढ़ें Ranveer Allahbadia को लेकर ये क्या बोल गए यूट्यूबर ध्रुव राठी, कहा- जिस तरह से राजनेता, मीडिया, पुलिस उन्हें परेशान…

Exit mobile version