Mirzapur The Film: भौकाल होगा और एक जबरदस्त…, मुन्ना भैया ने मिर्जापुर फिल्म पर दी बड़ी अपडेट, जानें कब शुरू होगी शूटिंग

Mirzapur The Film: दिव्येंदु शर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिर्जापुर द फिल्म' को लेकर एक बड़ी अपडेट साझा की है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु शर्मा स्टारर इस फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी.

By Sheetal Choubey | November 23, 2024 5:17 PM

Mirzapur The Film: पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु शर्मा की पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ की अब फिल्म बनने जा रही है. इसका मतलब है कि दर्शकों को एक बार फिर मुन्ना भैया, गुड्डू पंडित और कालीन भैया भौकाल मचाते हुए नजर आएंगे. अब फिल्म के लीड एक्टर दिव्येंदु शर्मा यानी दर्शकों के फेवरेट मुन्ना भैया ने अपकमिंग फिल्म ‘मिर्जापुर द फिल्म’ को लेकर एक बड़ी अपडेट साझा की है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी.

यहां देखें मिर्जापुर फिल्म का टीजर-

वेब सीरीज से कैसे अलग होगी मिर्जापुर फिल्म

दिव्येंदु श्रर्मा ने इंडिया टुडे डिजिटल के साथ एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि आखिर मिर्जापुर फिल्म, वेब सीरीज से कितनी अलग होने वाली है. उन्होंने कहा, “जब यह आइडिया सामने आया कि हमें मिर्जापुर को फिल्म में बनाना चाहिए तो मैं जाहिर तौर पर खुश था, लेकिन जिस तरह हमने उस पूरे अनाउंसमेंट वीडियो को शूट किया, उसमें मजा आ गया. यह लार्जर दैन लाइफ था और सच कहूं तो पहली बार मैं स्वार्थ की वजह से खुश नहीं था.” दिव्येंदु ने आगे कहा, “एक शब्द में जो मैंने इसके बारे में सुना है वो यह कि भौकाल होगी. मैं अभी बस इतना ही बता सकता हूं कि यह फिल्म भौकाल होगी और एक जबरदस्त फन राइड होगी.”

कब शुरू होगी मिर्जापुर द फिल्म की शूटिंग?

दिव्येंदु शर्मा ने फिल्म की शूटिंग के बारे में खुलासा करते हुए कहा, “हम अगले साल 2025 से शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. पूरी कास्ट को एक साथ एक ही वक्त पर लेकर आना बहुत बड़ी चुनौती होगा. मुझे नहीं समझ आ रहा कि एक्सेल एंटरटेनमेंट इन चीजों को हर बार किस तरह मैनेज करेगा.”

Also Read: CID New Season: दया और एसीपी प्रद्युमन के थ्रिलर शो के नए सीजन की वापसी, जानिए रिलीज डेट, प्रोमो और बाकी सबकुछ

Next Article

Exit mobile version