Loading election data...

Mission Raniganj Box office: मिशन रानीगंज की कमाई हुई दोगुनी, ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम

टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू को समीक्षकों से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. दूसरे दिन मूवी की कमाई दोगुनी हो गई है. यह 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में हुई एक वास्तविक आपदा से प्रेरित है, जिसमें छह खनिकों की मौत हो गई थी.

By Divya Keshri | October 8, 2023 2:16 PM
an image

Mission Raniganj box office collection day 2: अक्षय कुमार की रेस्क्यू थ्रिलर मिशन रानीगंज 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. समीक्षकों से फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस मिला, लेकिन मूवी को लेकर दर्शकों में उतना क्रेज देखने को नहीं मिल रहा. मिशन रानीगंज का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर ने किया है. यह 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में हुई एक वास्तविक आपदा से प्रेरित है, जिसमें छह खनिकों की मौत हो गई थी और 65 लोग बाढ़ वाली कोयला खदान में फंस गए थे. अक्षय द्वारा अभिनीत खनन इंजीनियर और प्रशिक्षित बचाव अधिकारी जसवन्त सिंह गिल ने उन 65 खनिकों को बचाया और एक राष्ट्रीय नायक बन गए थे. ओपनिंग डे पर मूवी ने 2.8 करोड़ का बिजनेस किया था. दूसरे दिन भी मूवी ने कुछ खास कमाई नहीं की है. वहीं, भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला, करण कुंद्रा, अनिल कपूर स्टारर मूवी ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल है. फिल्म की दूसरे दिन की कमाई बहुत कम है. चलिए आपको दोनों मूवीज के कलेक्शन के बारे में बताते है.

मिशन रानीगंज का दूसरे दिन का कलेक्शन

टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू को समीक्षकों से काफी अच्छे रिव्यू मिले, लेकिन फिल्म उम्मीद से कम कमाई कर रही है. Sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को 4.5 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. पहले दिन की कमाई 2.8 करोड़ रुपये थी. हालांकि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वर्ड-ऑफ-माउथ के साथ फिल्में आगे बढ़ेंगी. बता दें कि ‘मिशन रानीगंज’ में अक्षय और परिणीति चोपड़ा के अलावा कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, दिव्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, शिशिर शर्मा, अनंत महादेवन, जमील खान हैं.

अक्षय कुमार ने कही ये बात

अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर मौजूदा दौर और अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बात करते हुए ने पीटीआई से कहा, ”हम बहुत अच्छे दौर से गुजर रहे हैं जहां लोग हर तरह की फिल्में कर रहे हैं और काम कर रहे हैं मैंने कंटेंट और मसाला एंटरटेनर दोनों तरह की फिल्में की हैं. यह सोचकर फिल्म पर दबाव न डालें कि यह बिजनेस करेगी. मैं उस तरह की फिल्म (कमर्शियल) कर सकता हूं और उस तरह के नंबर भी पा सकता हूं. लेकिन मैं ऐसी फिल्म करके खुश हूं जो समाज में बदलाव लाती है.” उन्होंने कहा, ‘जब मैंने टॉयलेट: एक प्रेम कथा बनाई तो सभी ने मुझसे कहा कि यह किस तरह का शीर्षक है. मुझसे कहा गया, ‘क्या तुम पागल हो? शौचालय जैसे विषय पर फिल्म कौन बनाता है?’ कृपया यह सोचकर मुझे हतोत्साहित न करें कि यह क्या बिजनेस करने जा रही है. अक्षय ने कहा, ”मुझे हिम्मत दीजिए कि कम से कम इस तरह की फिल्में बन रही हैं और हम इसे अपने बच्चों को दिखा रहे हैं.”

फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल

भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला और शिबानी बेदी, डॉली अहलूवालिया और करण कुंद्रा, अनिल कपूर स्टारर फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज हुई थी, थैंक यू फॉर कमिंग महिला मित्रता के बारे में एक फिल्म है. अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज के साथ क्लैश हुई. पहले दिन मूवी ने 1.06 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 1.40 करोड़ रुपये कमाए. दो दिन का कलेक्शन 2.56 करोड़ रुपये है. गौरतलब है कि भूमि पेडनेकर पिछली बार अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘भीड़’ और सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘अफवाह’ में नजर आई थी. उनकी अगली दो फिल्में द लेडी किलर है.

Also Read: Mission Raniganj फेम अक्षय कुमार बोले-वास्तविक कहानियों और किरदारों का बड़ा दर्शक वर्ग नहीं होता, जानें क्यों

वेलकम 3 में नजर आएंगे अक्षय कुमार

वेलकम 3 की रिलीज डेट सामने आ गई है. वेलकम 2 का नाम वेलकम बैक था. जॉन अब्राहम और श्रुति हासन की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म में एक बार फिर अनिल कपूर, नाना पाटेकर, शाइनी आहूजा, अंकिता श्रीवास्तव, डिंपल कपाड़िया, परेश रावल और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार शामिल थे. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर वेलकम 3 को लेकर अपडेट शेयर किया. उन्होंने लिखा, “फिरोज ए नाडियाडवाला ने ‘वेलकम 3’ के लिए क्रिसमस 2024 को लॉक कर दिया है… #WelcomeToTheJungle #वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त का शीर्षक है… निर्माता #फिरोज़ए नाडियाडवाला ने परिवार को लाने का फैसला किया है.” #क्रिसमस2024 में मनोरंजनकर्ता… यह याद किया जा सकता है कि निर्माता ने #क्रिसमस2007 में #वेलकम [पहला भाग] जारी किया था. #स्वागत3.”

Exit mobile version