Dishani Chakraborty: दिशानी चक्रवर्ती का ये अंदाज नहीं देखा होगा आपने, देखें ग्लैमरस तसवीरें

Mithun Chakraborty Daughter Dishani Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती ने अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उनकी खूबसूरती के दीवाने कम नहीं है. स्टारकिड अपनी फोटोज को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2022 2:30 PM

Mithun Chakraborty Daughter Dishani Chakraborty: बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती अब भी फिल्मों में काफी एक्टिव हैं. हाल ही में मिथुन फिल्म द कश्मीर फाइल्स में दिखे थे. लेकिन इस बार एक्टर के बारे में नहीं, बल्कि उनकी बेटी दिशानी चक्रवर्ती (Dishani Chakraborty) के बारे में आपको बताने जा रहे है. दिशानी काफी खूबसूरत और बोल्ड है. अपनी ग्लैमरस तसवीरों से इन दिनों वो फैंस का दिल जीत रही है.

दिशानी चक्रवर्ती है काफी स्टाइलिश

मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती कोई एक्ट्रेस नहीं है, लेकिन फिर भी वो अपने स्टाइल से सुर्खियों में है. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी एक से बढ़कर एक तसवीरें मौजूद है. किसी फोटो में वो समन्दिर किनारे फोटोशूट करवाती दिख रही है तो किसी तसवीर में वो शॉर्ट ड्रेस में अपनी अदाए फ्लॉन्ट कर रही है. खूबसूरती के मामले में वो अन्य स्टारकिड्स को टक्कर दे रही है.


दिशानी चक्रवर्ती के इंस्टा फॉलोअर्स

दिशानी चक्रवर्ती के इंस्टाग्राम फॉलअर्स की बात करें तो उन्हें 87.6K लोग फॉलो करते है. उन्होंने अपने बॉयो में लिखा है एक्टर. बता दें कि स्टारकिड न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग का कोर्स कर रही है. उन्हें एक्टिंग का काफी शौक है. अब देखना है कि दिशानी बॉलीवुड में कब डेब्यू करेगी.

दिशानी चक्रवर्ती को गोद लिया है मिथुन ने

गौरतलब है कि दिशानी चक्रवर्ती, मिथुन चक्रवर्ती की असली बेटी नहीं है. एक्टर ने उसे गोद लिया है. दिशानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता मिथुन की कई तसवीरें शेयर की है. बचपन की फोटो शेयर कर स्टारकिड ने एक्टर को जन्मदिन विश किया था. इस तसवीर में कैप्शन के द्वारा एक्टर को उन्होंने ग्रेट फादर बताया था.

बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी दिशानी?

मिथुन चक्रवर्ती खुद एक एक्टर हैं. उनके बेटे और बहू मदालसा शर्मा भी एक्टिंग करती है. मदलसा इन दिनों स्टार प्लस के शो अनुपमा में काव्या का रोल निभाती है. काव्या के किरदार से वो काफी पॉपुलर हो चुकी है और ये शो टीआरपी रेस में नंबर वन पर है. अगर इनके परिवार से दिशानी भी बॉलीवुड में कदम रख ले तो हैरानी को कोई बात नहीं होगी.

Also Read: Hunarbaaz: मिथुन चक्रवर्ती बने छोटे से बच्चे! भारती सिंह क्रू मेंबर से बोलीं- इनका डायपर बदलो… VIDEO

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version